08 अक्तूबर 2010
अल्यूमीनियम की तेजी अभी जारी रहने की संभावना
औद्योगिक मांग बढऩे से अल्यूमीनियम की कीमतों में तेजी का रुख बना हुआ है। वायदा बाजार में पिछले करीब एक महीने में अल्यूमीनियम के दाम 5.9 फीसदी और हाजिर बाजार में करीब 8.8 फीसदी बढ़ चुके हैं। लंदन मेटल एक्सचेंज (एलएमई) में भी इसकी कीमतों में तेजी बनी हुई है। इसीलिए घरेलू बाजार में कीमतों में और भी तेजी की ही संभावना है। एंजिल ब्रोकिंग के मेटल विश्लेषक अनुज गुप्ता ने बताया कि ऑटो सेक्टर और भवन निर्माण में मांग बढऩे से अल्यूमीनियम की कीमतों में तेजी बनी हुई है। उधर एलएमई में इन्वेंट्री कम होने से भी तेजी को बल मिल रहा है। एलएमई में गुरुवार को 4,340,675 टन की इन्वेंट्री रह गई है। पिछले एक महीने में एलएमई में तीन माह अनुबंध के भावों में करीब 12.8 फीसदी की तेजी आकर गुरुवार को भाव 2,369 डॉलर प्रति टन हो गए।चीन में छुट्टियां चालू सप्ताह में खत्म हो रही हैं। ऐसे में आगामी दिनों में अल्यूमीनियम में मांग और भी बढऩे का अनुमान है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर पिछले एक महीने में अल्यूमीनियम की कीमतों में करीब 5.9 फीसदी की तेजी आ चुकी है। दस सितंबर को एमसीएक्स पर नवंबर महीने के वायदा अनुबंध में अल्यूमीनियम का भाव 99.50 रुपये प्रति किलो था जो गुरुवार को बढ़कर 105.55 रुपये प्रति किलो हो गया। मेटल विशेषज्ञ मुन्ना महतो ने बताया अंतरराष्ट्रीय बाजार में सभी बेस मेटल्स की कीमतों में तेजी बनी हुई है। इसी का असर घरेलू बाजार में हाजिर और वायदा कीमतों पर पड़ रहा है। नीलकंठ मेटल ट्रेडिंग कंपनी के डायरेक्टर दीपक अग्रवाल ने बताया कि बारिश का सीजन समाप्त हो गया है इसीलिए भवन निर्माताओं की मांग अल्यूमीनियम में बढऩी शुरू हो गई है। ऑटो और पैकेजिंग उद्योग की मांग पहले से ही अच्छी बनी हुई है। इसीलिए हाजिर बाजार में दाम तेज बने हुए हैं। पिछले महीने भर में हाजिर बाजार में अल्यूमीनियम की कीमतों में करीब 8.8 फीसदी की तेजी आकर गुरुवार को भाव 111 रुपये प्रति किलो हो गए। श्रीहरि अल्यूमीनियम ट्रेडर्स प्रा. लि. के प्रतिनिधि अनिल कुमार ने बताया कि त्यौहारी सीजन के कारण अल्यूमीनियम की मांग में तेजी आई है। साथ ही ऑटों उद्योग की मांग भी बराबर निकल रही है। घरेलू बाजार में अल्यूमीनियम की कीमतें विदेश की तेजी-मंदी पर निर्भर करती हैं। विदेशो में कीमतों में मजबूती बनी हुई है इसीलिए घरेलू बाजार में अल्यूमीनियम की मौजूदा कीमतों में और भी आठ-दस फीसदी की तेजी आने की संभावना है।बात पते कीबारिश का सीजन खत्म होते ही भवन निर्माताओं, आटो और पैकेजिंग उद्योग से अल्यूमीनियम की मांग बढऩे लगी है। चीन में छुट्टियां खत्म होते ही वहां भी खपत बढऩे की संभावना है। (Business bhaskar....aar as raana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें