कुल पेज दृश्य

08 अक्टूबर 2010

चाय निर्यात में 21. 4 प्रतिशत की कमी

नई दिल्ली October 08, 2010
बीते अगस्त के दौरान देश के चाय निर्यात में 21.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई और यह 1.68 करोड़ किलोग्राम रह गया। एक साल पहले की समान अवधि में 2.14 करोड़ किलोग्राम चाय का निर्यात किया गया था। भारतीय चाय बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार मूल्य के हिसाब से निर्यात में 28 प्रतिशत की कमी आई और यह बीते साल के 314.7 करोड़ रुपये से घटकर 227.06 करोड़ रुपये रह गया।अगस्त के दौरान चाय उत्पादन में भी 1.2 करोड़ किलोग्राम की कमी आई। प्रथम आठ महीने के दौरान देश के कुल चाय निर्यात में 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह बीते साल के 11.46 करोड़ किलोग्राम से बढ़कर 12.41 करोड़ किलोग्राम हो गई। भारत विश्व का दूसरा सबसे बड़ा चाय उत्पादक और सबसे बड़ा चाय उपभोक्ता देश है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: