22 अक्टूबर 2010
उच्च गुणवत्ता वाले बीजों से उत्पादन बढ़ाः पवार
नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने शुक्रवार को राष्ट्रीय बीज निगम (एनएससी) की प्रशंसा की। पवार ने कहा कि एनएससी द्वारा किसानों को उचित दर पर मुहैया कराए गए उच्च गुणवत्ता वाले बीजों से देश में कृषि उत्पादन बढ़ा है।पवार ने एनएससी और भारतीय राजकीय कृषि निगम (एसएफसीआई) से लाभांश के चेक प्राप्त करते हुए कहा, "एनएससी में बुृनियादी सुधार हुआ है और उसने किसानों को उचित दरों पर उच्च गुणवत्ता वाले बीज मुहैया कराए हैं। इसके कारण देश में कृषि उत्पादन में काफी बढ़ोतरी हुई है।"ज्ञात हो कि एनएससी प्रथम श्रेणी की मिनी रत्न कम्पनी है। इस कम्पनी ने इस वर्ष 472 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड कारोबार किया है, जो पिछले वर्ष के कारोबार से 62 प्रतिशत अधिक है।एनएससी ने मौजूदा वर्ष में 15.10 लाख क्विं टल से अधिक उच्च गुणवत्ता वाले बीजों का उत्पादन किया है, जबकि कम्पनी ने पिछले वर्ष 10.18 क्विं टल उच्च गुणवत्ता वाले बीजों का उत्पादन किया था।एनएससी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एस.के.रूंगटा ने पवार को 2.26 करोड़ रुपये का लाभांश चेक प्रदान किया। जबकि एसएफसीआई ने 1.57 करोड़ रुपये का लाभांश चेक पवार को प्रदान किया। (Parbhat Khabar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें