कुल पेज दृश्य

15 अक्टूबर 2010

खाद्य सुरक्षा विधेयक के ढांचे पर हुई

नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। केंद्र सरकार प्रस्तावित खाद्य सुरक्षा विधेयक के प्रारूप को अंतिम रूप देने में जुट गई है। संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की पांचवीं बैठक में प्रस्तावित खाद्य सुरक्षा विधेयक को लेकर बने कार्यदल ने एक प्रस्तुतीकरण दिया। इसमें प्रस्तावित विधेयक से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। परिषद की 23 अक्टूबर को होने वाली अगली बैठक में इस पर विचार जारी रहेगा।
खाद्य सुरक्षा विधेयक पर बने कार्यदल के संयोजक हर्ष मंदर ने शुक्रवार को समूह के प्रस्तावों को विचार के लिए रखा। इस पर विभिन्न मंत्रालयों से आए वरिष्ठ अधिकारियों ने खाद्य सुरक्षा विधेयक पर अपने-अपने तर्क रखे। कार्यदल के प्रस्तावों को अमली जामा पहनाने से पहले बातचीत का एक दौर और होगा। राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की शुक्रवार को हुई बैठक में खाद्य सुरक्षा विधेयक को लेकर योजना आयोग एवं संबंधित मंत्रालयों के तर्क पर चर्चा करते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग, आवास एवं शहरी गरीब उन्मूलन विभागों ने प्रस्तुतीकरण देकर अपने-अपने पक्ष रखे। (Dainik Jagarn)

कोई टिप्पणी नहीं: