कुल पेज दृश्य

16 अक्टूबर 2010

पैदावार बढऩे से फुटकर में सस्ती हो सकती है दालें

खरीफ में दलहनों के उत्पादन में बढ़ोतरी की संभावना से थोक कीमतों में गिरावट आई है। खरीफ में दालों के उत्पादन में 39.5 फीसदी की बढ़ोतरी होने का अनुमान है। थोक कीमतों में आई गिरावट का असर आगामी दिनों में फुटकर कीमतों पर भी पड़ेगा। उत्पादक मंडियों में अरहर, उड़द और मूंग की कीमतों में पिछले डेढ़ महीने में करीब 700 से 800 रुपये प्रति क्विंटल का मंदा आ चुका है। कृषि मंत्रालय के पहले आरंभिक अनुमार के अनुसार वर्ष 2010-11 खरीफ सीजन में दलहन का उत्पादन बढ़कर 60 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनका उत्पादन 43 लाख टन का हुआ था। अनुकूल मौसम से रबी में भी दालों की बुवाई बढऩे की संभावना है। दलहन के थोक कारोबारी निशांत मित्तल ने बताया कि दालों के उत्पादन में बढ़ोतरी की संभावना से मांग कम हो गई है। इसीलिए पिछले डेढ़ महीने में ही इनके दाम 700 से 800 रुपये प्रति क्विंटल तक घट चुके हैं। दिल्ली थोक बाजार में अरहर दाल का भाव घटकर 5,000 से 6,000 रुपये, मूंग धोया का 5,450-5,500 रुपये, उड़द का 4,900-5,500 रुपये और मसूर लाल दाल का घटकर 3,600-4,200 रुपये प्रति क्विंटल रह गया है। हालांकि थोक कीमतों मेें आई गिरावट का फायदा अभी आम उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा है। उपभोक्ताओं को अभी भी रिटेल स्टोर से मूंग दाल 85 से 89 रुपये और उड़द दाल 86 से 90 रुपये तथा अरहर दाल 69 से 72 रुपये प्रति किलो की दर से खरीदनी पड़ रही है। बंदेवार दाल एंड बेसन मिल के डायरेक्टर सुनिल एस बंदेवार ने बताया कि खरीफ में उड़द और मूंग के साथ अरहर का उत्पादन बढऩे की संभावना है। उत्पादक मंडियों में मूंग और उड़द की आवक शुरू हो गई है तथा अरहर की आवक नवंबर-दिसंबर में बनेगी। गुलबर्गा मंडी में उड़द के भाव घटकर 3,500 से 4,000 रुपये, अरहर के 3,400 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। मसूर का भाव बरेली और इंदौर मंडी में घटकर 3,240 से 3,300 रुपये और मूंग का भाव इंदौर मंडी में घटकर 3,500-3,900 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। नवंबर-दिसंबर में आवक बढ़ जायेगी तथा त्यौहारी मांग कम हो जायेगी जिससे कीमतों में और भी मंदे की संभावना है। जलगांव के दलहन आयातक संतोष उपाध्याय ने बताया कि खरीफ में दलहनों के उत्पादन में बढ़ोतरी की संभावना से आयातक नए आयात सौदे सीमित मात्रा में ही कर रहे हैं। मांग कम होने से आयातित दालों की कीमतों में पिछले महीने भर में ही 15 से 30 डॉलर प्रति टन तक की गिरावट आई है। लेमन अरहर का भाव घटकर मुंबई में 810 डॉलर, उड़द एफएक्यू का 1,150 डॉलर, मूंग पेड़ीसेवा का भाव घटकर 950 डॉलर प्रति टन और मसूर का भाव 780 डॉलर प्रति टन रह गया।बात पते कीनवंबर-दिसंबर में दलहन की आवक बढ़ जाएगी तथा त्यौहारी मांग कम हो जाएगी जिससे कीमतों में और भी गिरावट की संभावना है। आयातित दालों की कीमतों में भी पिछले महीने भर में 15 से 30 डॉलर प्रति टन की गिरावट आई। (Business Bhaskar...r s rana)

कोई टिप्पणी नहीं: