कुल पेज दृश्य

22 अक्टूबर 2010

राष्ट्रीय बीज विधेयक संसद के अगले सत्र में सदन में पेश होगा

सरकार राष्ट्रीय बीज विधेयक 2004 को कुछ संशोधनों के साथ संसद के आगामी सत्र में फिर पेश कर सकती है। विधेयक में संशोधन के प्रस्ताव को हाल में मंत्रिमंडल की स्वीकृति मिल गयी है और इसमें नकली बीजों की बिक्री जैसे अपराधों के लिए जुर्माने आदि के प्रावधान कड़े कर दिए गए हैं। खाद्य एवं कृषि मंत्री शरद पवार ने संवाददाताओं को बताया कि प्रस्तावित विधेयक के संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में पेश किये जाने की संभावना है। ै उन्होंने कहा कि यह विधेयक किसानों के हितों की रक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होगा और यह एक बेहतर विधेयक है जिसके जरूरत पिछले कुछ वर्षों से महसूस की जा रही है। विधेयक में अतिरिक्त संशोधन के तहत बीज कंपनियों को समय समय पर राज्य सरकार को बीज क्षेत्र के बारे में रिपोर्ट जमा करानी होगी। (Dainik Hinustan)

कोई टिप्पणी नहीं: