कुल पेज दृश्य

07 अक्टूबर 2010

दलहन एमएसपी में भारी बढ़ोतरी की सिफारिश

इस बार रबी फसलों में दलहनों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में भारी बढ़ोतरी की संभावना है लेकिन गेहूं और सरसों के किसानों को मायूसी ही हाथ लगेगी। कृषि लागत एवं मूल्य आयोग (सीएसीपी) ने रबी फसलों में मसूर के एमएसपी में 380 रुपये और चने के एमएसपी में 340 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की सिफारिश की है। गेहूं और सरसों के एमएसपी में मात्र 20-20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी का प्रस्ताव है। जौ के एमएसपी में 30 रुपये और सफ्लावर के एमएसपी में 120 रुपये की बढ़ोतरी की सिफारिश है। एमएसपी में बढ़ोतरी का असर कीमतों पर पड़ेगा यानी उपभोक्ताओं को ज्यादा दाम चुकाने पड़ेंगे। चने के एमएसपी में भारी बढ़ोतरी से इसके दाम हाजिर के साथ ही वायदा बाजार में भी बढऩे की संभावना है। चने का भाव बीकानेर मंडी में 2280-2290 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है। गेहूं, जौ और सरसों के एमएसपी में बढ़ोतरी का असर वायदा कीमतों पर पड़ सकता है। गेहूं के भाव दिल्ली बाजार में 1,240 रुपये, जौ का भाव जयपुर मंडी में 1,250 रुपये और सरसों का अलवर मंडी में 2,650 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है। कृषि मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार खरीफ की तरह रबी में दलहनों की बुवाई बढ़े इसीलिए एमएसपी में ज्यादा बढ़ोतरी की सिफारिश की गई है। मसूर का एमएसपी 1,870 रुपये से बढ़ाकर 2,250 रुपये प्रति क्विंटल और चने का 1,760 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये प्रति क्विंटल करने की सिफारिश की गई है। खरीफ सीजन में केंद्र सरकार ने दलहनों के एमएसपी में तो भारी बढ़ोतरी की ही, साथ में किसानों को उड़द, अरहर और मूंग की खरीद पर अलग से 500 रुपये प्रति क्विंटल देने की घोषणा की थी। कृषि मंत्रालय के आरंभिक अनुमान के अनुसार खरीफ में दलहनों का उत्पादन वर्ष 2009-10 के 43 लाख टन से बढ़कर 60 लाख टन होने का अनुमान है। केंद्रीय पूल में गेहूं का भारी स्टॉक और रबी में पैदावार बढऩे की संभावना को देखते हुए सीएसीपी ने गेहूं के एमएसपी में मात्र 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया है। ऐसे में गेहूं का एमएसपी 1,100 रुपये से बढ़कर 1,120 रुपये प्रति क्विंटल हो जायेगा। जौ के एमएसपी में भी मात्र 30 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 780 रुपये प्रति क्विंटल करने का प्रस्ताव है।एक तरफ तो सरकार तिलहनों का उत्पादन बढ़ाने पर जोर दे रही है लेकिन दूसरी तरफ रबी तिलहनों की प्रमुख फसल सरसों के एमएसपी में मात्र 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी का प्रस्ताव है। विपणन सीजन 2010-11 में सरसों का एमएसपी 1,830 रुपये प्रति क्विंटल था जबकि नए विपणन सीजन 2011-12 के लिए एमएसपी बढ़ाकर 1,850 रुपये प्रति क्विंटल तय करने की सिफारिश की गई है। सफ्लावर के एमएसपी में सीएसीपी ने 120 रुपये की बढ़ोतरी कर भाव 1,800 रुपये प्रति क्विंटल तय करने का प्रस्ताव किया है। (Business Bhaskar.....aar as raana)

कोई टिप्पणी नहीं: