मुंबई October 28, 2010
भारतीय आभूषण विक्रेताओं को धनतेरस और दीवाली का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है। इस मौके को भुनाने के लिए दुकानदार खास तैयारी करते हैं लेकिन पिछले कुछ सालों से त्योहारी सीजन के ऐन मौके पर कीमतें बढऩे की वजह से दुकानदारी फीकी पड़ जाती है। आसमान छूती सोने-चांदी की कीमतों के बावजूद कारोबारी लिहाज से यह दीवाली पिछले साल की अपेक्षा बेहतर रहने वाली है क्योंकि ग्राहक अब मान गए हैं कि सोने- चांदी में बहुत ज्यादा गिरावट नहीं आने वाली है। इसके अलावा शादी विवाह का शुरू हो रहा सीजन भी बाजार में मांग पैदा कर रहा है।ग्राहकों ने धनतेरस पर खरीदारी के ऑर्डर देना शुरू कर दिया है। उमेद चंद्र तिलोकी चंद्र संस के कुमार जैन कहते हैं कि तेजी का एक लंबा दौर हो चुका है कीमतें गिरने की जगह बढ़ती जा रही है जिससे ग्राहकों को अब लगने लगा है कि इंतजार का कोई फायदा नहीं है क्योंकि जितना इंतजार किया जाएगा महंगाई उतनी बढ़ती जाएगी। (BS Hindi)
30 अक्तूबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें