नई दिल्ली October 07, 2010
उत्पादक इलाकों में अच्छी बारिश के कारण ग्वार का उत्पादन पिछले साल से तीन गुना होने का अनुमान है। इसका असर ग्वार और ग्वार गम की कीमतों पर दिखने लगा है। कारोबारियों के मुताबिक उत्पादन बढऩे की उम्मीद में इनके दाम घटने लगे हैं और अगले माह नई आवक आने पर दाम और घट सकते हैं। उनके मुताबिक ग्वारगम का निर्यात भी बढऩे की संभावना है।पिछले 15 दिनों के दौरान राजस्थान में ग्वार के दाम 100-125 रुपये घटकर 1750-1800 रुपये और हरियाणा में 100 रुपये घटकर 1940-1960 रुपये प्रति क्विंटल रह गए है। वहीं राजस्थान में ग्वारगम के दाम 350 रुपये घटकर 4800 रुपये और हरियाणा में 300 रुपये घटकर 4850 रुपये प्रति क्विंटल पर आ चुके हैं।जय भारत गम ऐंड केमिकल्स लिमिटेड के निदेशक रविंदर केडिया ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि इस बार राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के ग्वार उत्पादक इलाकों में अच्छी बारिश हुई है। इस वजह से देश में ग्वार का कुल उत्पादन तीन गुना बढ़कर 11-12.5 लाख टन होने का अनुमान है। उनका कहना है कि प्रतिकूल मौसम के कारण पिछले साल 3-4 लाख टन ग्वार का उत्पादन हुआ था। अच्छी बारिश के कारण इसकी बुआई में भी इजाफा हुआ है। ग्वार उत्पादन में करीब 80 हिस्सेदारी रखने चाले राजस्थान के कृषि विभाग के अनुसार 28.43 लाख हेक्टेयर भूमि में ग्वार की बुआई हुई है, पिछले साल 25.81 लाख हेक्टेयर भूमि में बुआई हुई थी। (BS Hindi)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें