कुल पेज दृश्य

25 अक्टूबर 2010

घरेलू इलायची के मूल्य पर दबाव

पैदावार बढऩे और निर्यात मांग कमजोर होने से चालू महीने में इलायची की कीमतों में करीब 25 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। वायदा बाजार में सप्ताह भर में ही इसके दाम करीब दस फीसदी तक घट चुके हैं। देश में इलायची की पैदावार करीब 13 फीसदी बढऩे का अनुमान है। उधर ग्वाटेमाला में भी नई फसल की आवक शुरू हो गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारत के मुकाबले ग्वाटेमाला की इलायची चार डॉलर प्रति किलो सस्ती है। ऐसे में घरेलू बाजार में नवंबर मध्य के बाद इलायची की मौजूदा कीमतों में और भी आठ-दस फीसदी की गिरावट आने की संभावना है। अनुकूल मौसम से चालू फसल सीजन में देश में इलायची की पैदावार 13 फीसदी बढऩे का अनुमान है। पिछल साल देश में 12,800 टन इलायची की पैदावार हुई थी जबकि चालू सीजन में पैदावार बढ़कर 14,500 टन होने का अनुमान है। इस समय नीलामी केद्रों पर इलायची की साप्ताहिक आवक बढ़कर 300-350 टन हो गई है। इस समय घरेलू बाजार में त्यौहारी मांग बनी हुई है लेकिन दीपावली के बाद त्यौहारी मांग कम हो जाएगी, साथ ही आवक बढऩे की संभावना है। इसीलिए नीलामी केंद्रों पर इलायची की मौजूदा कीमतों में और भी करीब 100 रुपये प्रति किलो की गिरावट आने की संभावना है। भारतीय मसाला बोर्ड के अनुसार चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों (अप्रैल से अगस्त) के दौरान इलायची का निर्यात 33 फीसदी घटा है। इस दौरान 200 टन इलायची का निर्यात हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 300 टन निर्यात हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय इलायची का भाव 19 से 24 डॉलर प्रति किलो है। जबकि ग्वाटेमाला की इलायची का भाव 15 से 19 डॉलर प्रति किलो है। पिछले एक महीने में अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय इलायची की कीमतों में करीब सात डॉलर प्रति किलो की गिरावट आ चुकी है। ग्वाटेमाला में भी चालू सीजन में इलायची की पैदावार पिछले साल के 15 हजार टन से बढ़कर 18 हजार टन होने का अनुमान है। ग्वाटेमाला से शिपमेंट भी चालू हो गई है। नवंबर-दिसंबर में ग्वाटेमाला में भी आवक बढ़ जाएगी। ऐसे में भारत से निर्यात मांग में और भी कमी आने की संभावना है। नीलामी केंद्रों पर इलायची की दैनिक आवक बढ़कर 50-60 टन की हो गई है। पिछले एक महीने में इसके दाम करीब 200-250 रुपये प्रति किलो तक घट चुके हैं। कोच्चि में शनिवार को 6.5 एमएम क्वालिटी की इलायची का भाव घटकर 800-810 रुपये, 7 एमएम क्वालिटी की इलायची का भाव घटकर 850-860 रुपये, 7.5 एमएम क्वालिटी की इलायची का भाव 900-910 से और आठ एमएम क्वालिटी की इलायची का भाव घटकर 960 से 1,000 रुपये प्रति किलो रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमएसीएक्स) पर पिछले सप्ताह भर में इलायची की कीमतों में 9.6 फीसदी का मंदा आया है। 14 अक्टूबर को इलायची का भाव 1,022 रुपये प्रति किलो था जबकि शनिवार को भाव घटकर 923 रुपये प्रति किलो रह गए। - - आर.एस. राणा rana@businessbhaskar.net बात पते कीदिवाली के बाद इलायची की त्यौहारी मांग कम हो जाएगी, साथ ही आवक बढऩे की संभावना है। इसीलिए नीलामी केंद्रों पर इलायची की मौजूदा कीमतों में और भी करीब 100 रुपये प्रति किलो की गिरावट आने की संभावना है। (Business Bhaskar...r s rana)

कोई टिप्पणी नहीं: