कुल पेज दृश्य

28 अक्टूबर 2010

एसीई ने शुरू किया 5 कृषि उत्पादों का वायदा कारोबार

नई दिल्ली October 27, 2010
कोटक समूह की एसीई कमोडिटी एक्सचेंज ने आज देश के पांचवें राष्टï्रीय कमोडिटी बाजार के रूप में कारोबार शुरू कर दिया। शुरुआत में अरंडी के बीज, चना, सोयाबीन, सरसों और रिफाइन सोया तेल की ट्रेडिंग लॉन्च की गई है।शुरुआती दिन के पहले घंटे के दौरान इन तमाम कृषि कमोडिटी का दिसंबर अनुबंध ज्यादा सक्रिय रहा, हालांकि नवंबर 2010 और जनवरी 2011 के अनुबंध भी कारोबार के लिए उपलब्ध थे। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर निपटान के लिए अरंडी बीज का अनुबंध 3,442 रुपये प्रति क्विंटल, चना 2,440 रुपये प्रति क्विंटल, सोयाबीन 2,244 रुपये प्रति क्विंटल, सरसों 570 रुपये प्रति 20 किलोग्राम और रिफाइन सोया तेल 545.90 रुपये प्रति 10 किलोग्राम खुले।उल्लेखनीय है कि यह एक्सचेंज पहले क्षेत्रीय स्तर (अहमदाबाद कमोडिटी एक्सचेंज) का था, जो अब राष्टï्रीय स्तर का हो गया है। इसने कमोडिटी बाजार नियामक फॉवर्ड मार्केट कमीशन (एफएमसी) से कच्चे तेल, सोने और बहुमूल्य धातुओं जैसे गैर-कृषि कमोडिटी की पेशकश की अनुमति मांगी है। कोटक समूह फिलहाल एसीई कमोडिटी एक्सचेंज का प्रमुख निवेशक है और उसके पास इसकी 51 फीसदी हिस्सेदारी है। इसमें हेफेड की 15 प्रतिशत हिस्सेदारी है। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: