23 अक्तूबर 2010
गुड़ की कीमतों में अभी रहेगा गिरावट का रुख
उत्पादक मंडियों में नये गुड़ की आवक बनने से कीमतों में गिरावट बननी शुरू हो गई है। पिछले पंद्रह दिनों में वायदा बाजार में गुड़ की कीमतों में 3.3 फीसदी और हाजिर बाजार में 5 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। गन्ने के बुवाई क्षेत्रफल में बढ़ोतरी और चीनी के दाम कम होने का असर गुड़ की कीमतों पर भी रहेगा। चालू सीजन में उत्तर प्रदेश में गन्ने के बुवाई क्षेत्रफल में 1.24 लाख हैक्टेयर की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल गुड़ स्टॉकिस्टों को भारी घाटा उठाना पड़ा था इसलिए नए सीजन में स्टॉकिस्टों की खरीद भी कम रहेगी। ऐसे में नवंबर में गुड़ की मौजूदा कीमतों में और भी आठ-दस फीसदी गिरावट के आसार हैं।वायदा में गिरावट शुरू नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज लिमिटेड (एनसीडीईएक्स) पर निवशकों की मुनाफावसूली से गुड़ की कीमतों में गिरावट आई है। पिछले पंद्रह दिनों में एनसीडीईएक्स पर दिसंबर महीने के वायदा अनुबंध में 3.3 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। आठ अक्टूबर को दिसंबर महीने के वायदा अनुबंध में गुड़ का भाव 947.20 रुपये प्रति 40 किलो था जो22 अक्टूबर को घटकर 915.40 रुपये प्रति 40 किलो रह गया। दिसंबर महीने के वायदा अनुबंध में 9,320 लॉट के सौदे खड़े हुए हैं। कमोडिटी विशेषज्ञ अभय लाखवान ने बताया कि उत्पादक मंडियों में नए गुड़ की आवक शुरू हो गई है लेकिन स्टॉकिस्टों की खरीद कमजोर बनी हुई है। ऐसे में आवक का दबाव बनने पर मौजूदा कीमतों में और भी गिरावट आ सकती है। गन्ने की पैदावार ज्यादा कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू सीजन में उत्तर प्रदेश में 21.01 लाख हैक्टेयर में गन्ने की बुवाई हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई 19.77 लाख हैक्टेयर में हुई थी। हालांकि राज्य के कुछेक क्षेत्रों में बाढ़ से गन्ने की फसल प्रभावित भी हुई है लेकिन प्रति हैक्टेयर उत्पादन और बुवाई क्षेत्रफल में बढ़ोतरी को देखते हुए गन्ने की पैदावार पिछले साल से ज्यादा होने की संभावना है। दीपावली बाद बढ़ेगी गुड़ की आवक फेडरेशन ऑफ गुड़ ट्रेडर्स के अध्यक्ष अरुण खंडेलवाल ने बताया कि नए गुड़ की आवक तो शुरू हो गई है लेकिन आवक का दबाव दीपावली बाद ही बनने की संभावना है। चालू सीजन में गन्ने का उत्पादन तो ज्यादा रहेगा ही साथ में चीनी की कीमतें भी पिछले साल की तुलना में काफी कम है। इसका असर चालू पेराई सीजन में गुड़ की कीमतों पर पडऩे की संभावना है। नए गुड़ की आवक शुरू गुड़ के थोक कारोबारी मांगी लाल मुंदड़ा ने बताया कि मुजफ्फरनगर मंडी में 10 से 12 हजार मन (एक मन-40 किलो) की आवक शुरू हो गई है। आवक के मुकाबले मांग कम होने से कीमतों में गिरावट आई है। पिछले पंद्रह दिनों में इसकी कीमतों में पांच फीसदी की गिरावट आ चुकी है। शुक्रवार को मंडी में चाकू गुड़ का भाव 1,100 से घटकर 1,150 रुपये और खुरप्पापाड़ का भाव 1,000 रुपये प्रति 40 किलो रह गया। (Business Bhaskar....r s rana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें