कोच्चि October 04, 2010
चालू वित्त वर्ष के पहले छह माह के दौरान देश में प्राकृतिक रबर का उत्पादन 7.6 फीसदी बढ़ा है। जबकि पिछले साल की इसी अवधि के दौरान उत्पादन में वृद्घि केवल 2 फीसदी रही थी। रबर बोर्ड को ओर से जारी ताजा आंकड़ों में कहा गया है कि चालू कारोबारी साल के पहले छह माह (अप्रैल-सितंबर) के दौरान 3,75,250 टन रबर का उत्पादन हुआ। जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में रबर का उत्पादन 3,48,625 टन रहा था। दूसरी तरफ आलोच्य अवधि में रबर की खपत में भी वृद्घि हुई है। इस साल अप्रैल-सितंबर माह के दौरान रबर की मांग बढ़कर 4,65,550 टन पहुंच गई। जबकि पिछले साल की पहली छमाही में यह आंकड़ा 4,56,365 टन रहा था। अकेले सितंबर माह में प्राकृतिक रबर का उत्पादन 77,500 टन हुआ। वहीं इसकी खपत पिछले साल इसी माह की तुलना में कम रही। सितंबर माह में रबर की खपत 78,765 टन से घटकर 78,000 टन हो गई। रबर बोर्ड के मुताबिक अप्रैल-सितंंबर के दौरान टायर निर्माताओं द्वारा रबर की मांग में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। बताया जाता है कि गाडिय़ों की बिक्री बढऩे के चलते टायरों की ज्यादा मांग हो रही है। इसके चलते अप्रैल-सितंबर में टायर का उत्पादन भी 8.5 फीसदी तक बढ़ा। इस कारण टायर निर्माताओं की ओर से रबर की मांग में भारी इजाफा हुआ है। (BS Hindi)
05 अक्तूबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें