कुल पेज दृश्य

04 अक्तूबर 2010

चाय उत्पादन में गिरावट का अनुमान

नई दिल्ली, रविवार, 3 अक्टूबर 2010( 15:15 IST )
-->
प्रमुख चाय उत्पाद क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश होने और पूर्वोत्तर भारत में कीटों के हमले के चलते इस साल देश का चाय उत्पादन कम रहने का अनुमान है। पिछले साल देश में 97.9 करोड़ किलोग्राम चाय का उत्पादन हुआ था।टी बोर्ड के चेयरमैन वासुदेव बनर्जी ने बताया कि देश का कुल चाय उत्पादन इस साल मामूली रूप से कम रहेगा। लेकिन यह कितना कम रहेगा, कहना मुश्किल है।बनर्जी ने कहा कि साफ तस्वीर इस महीने के अंत तक ही आ सकेगी। पूर्वोत्तर भारत में बारिश एवं कीटों के हमले की वजह से पहली छमाही में उत्पादन की गति कायम नहीं रह सकेगी।उल्लेखनीय है कि देश में चाय के कुल उत्पादन में असम का योगदान करीब 75 प्रतिशत है और असम में उत्पादन घटने से निश्चित तौर पर कुल उत्पादन प्रभावित होगा।उन्होंने कहा कि उत्पादन में शेष 25 प्रतिशत योगदान दक्षिण भारत का है जहाँ उत्पादन स्थिर है। (Web Dunia)

कोई टिप्पणी नहीं: