कुल पेज दृश्य

2123089

07 अक्टूबर 2010

धान पर बोनस देने की सिफारिश

धान किसानों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकारी खरीद पर 50 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस देने की सिफारिश की गई है। चालू खरीफ विपणन सीजन के लिए केंद्र सरकार ने धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में 50 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी तो की थी। लेकिन पिछले साल किसानों को 50 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस मिला था। इसीलिए चालू खरीद सीजन में किसानों को धान की सरकारी खरीद पर पिछले साल के बराबर ही दाम मिल रहा है। कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की पांच अक्टूबर को हुई बैठक में इस आश्य पर फैसला होना था। उम्मीद है सीसीईए की अगली बैठक में इस पर फैसला हो सकेगा। इसके अलावा रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर भी फैसला अगली बैठक में ही होने की संभावना है। सरकार ने खरीफ विपणन सीजन 2010-11 के लिए धान के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर सामान्य ग्रेड धान के लिए भाव 1,000 रुपये और ए-ग्रेड धान के लिए 1,030 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है। जबकि खरीफ विपणन सीजन 2009-10 के लिए सामान्य ग्रेड धान का एमएसपी 950 रुपये और ए ग्रेड धान का 980 रुपये प्रति क्विंटल था। इस पर सरकार ने 50 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस दिया था। इसीलिए पिछले साल भी किसानों को धान की सरकारी खरीद में 1,000 रुपये और 1,030 रुपये प्रति क्विंटल का ही भाव मिला था। (Business Bhaskar...aar as raana)

कोई टिप्पणी नहीं: