मुंबई October 03, 2010
पिछले शुक्रवार को न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में सोना दिसंबर डिलिवरी ने अब तक का सबसे ऊंचा रिकॉर्ड 1,322 डॉलर प्रति औंस बनाया। हालांकि, यह बंद 1,317.80 डॉलर पर हुआ। इससे पिछले हफ्ते इस तेजी के बारे में हमने अनुमान जता दिया था। सोने के दिसंबर वायदा में टाइम प्राइस अपॉच्र्युनिटीज और कारोबार आधारित कीमत के आधार पर सोने का अगला लक्ष्य 1,343.50 डॉलर है।दिसंबर सीरीज में कॉल ऑप्शन के कारोबारी रुझान से संकेत मिलता है कि यह सीरीज खत्म होने से पहले सोना 1,380 डॉलर तक जा सकता है। सोने में 1,325-1,350 के स्ट्राइक कॉल में 31.25 डॉलर के प्रीमियम पर खरीद सौदे हुए, जबकि 1,350 स्ट्राइक कॉल के लिए 21 डॉलर प्रीमियम के सौदे हुए। जब सोना 1,310 डॉलर के ऊपर कारोबार करने लगा तो कारोबारियों ने 1,300 डॉलर स्ट्राइक पुट के सौदे बेचे। 21 दिन के कारोबारी आंकड़ों संकेत मिलता है कि सोने को 1,350 डॉलर पर प्रतिरोध और 1,310 डॉलर मजबूत समर्थन है। 21 दिन का रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स पिछले हफ्ते 81.17 पर था, जो ज्यादा खरीद पोजिशन का संकेत देता है।मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर डिलीवरी के लिए सोने का वायदा प्रति 10 ग्राम बढ़कर 19,545 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने का अनुमान है। इसे 19,108 पर समर्थन मिल सकता है। पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क में शार्ट कवरिंग और 1,310 डॉलर के ऊपर लंबे बिल्ड-अप के कारण सोने में करीब डेढ़ प्रतिशत की तेजी आई। 1 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह के आंकड़ों से पता चलता है कि सोने में 1,310 डॉलर के ऊपर मजबूत खरीदारी दिलचस्पी देखी गई और लेनदेन के 69 प्रतिशत सौदे इससे ऊपर हुए। बिकवाली का कोई दबाव नहीं था सिर्फ 16 प्रतिशत कारोबार बिकवाली का था।लगातार तीसरे सप्ताह डॉलर में यूरो के मुकाबले गिरावट आई, इसकी वजह कारोबारियों की ये आशंका थी कि फेडरल रिजर्व अमेरिकी अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए मौद्रिक नीति को नरम बना सकता है। इसके चलते सोना अब तक की सबसे ऊंचाई 1,322 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचा। (BS Hindi)
05 अक्टूबर 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें