07 अक्तूबर 2010
बेहतर पैदावार से मक्का का निर्यात बढऩे की संभावना
बुवाई क्षेत्रफल में बढ़ोतरी और अनुकूल मौसम से चालू खरीफ में मक्का की पैदावार बढ़ेगी। कृषि मंत्रालय के आरंभिक अनुमान के अनुसार मक्का का उत्पादन करीब 17' बढऩे का अनुमान है। लेकिन पैदावार बढऩे के बावजूद मूल्य में ज्यादा गिरावट की संभावना नहीं है क्योंकि देश में मक्का की सुलभता सुधरने पर इसका निर्यात बढ़ सकता है। चालू फसल सीजन में नवंबर-दिसंबर डिलीवरी के लिए 1.30 लाख टन मक्का के निर्यात सौदे हो चुके हैं। लक्ष्मी ओवरसिज के मैनेजिंग डायरेक्टर दलीप काबरा ने बताया कि बांग्लादेश, वियतनाम, इंडोनेशिया और मालदीव की आयात मांग अच्छी बनी हुई है। सितंबर महीने में ही इन देशों के आयातकों ने करीब 1.30 लाख टन के मक्का के आयात सौदे नवंबर-दिसंबर डिलीवरी के आधार पर किए हैं। शुरू में निर्यात सौदे 240 डॉलर प्रति टन की दर से किए गए थे लेकिन मांग में बढ़ोतरी से चालू सप्ताह में भाव बढ़कर 260 डॉलर प्रति टन (सीएंडएफ) हो गए। अमेरिक कृषि विभाग के भारत में प्रतिनिधि अमित सचदेव ने बताया कि अनुकूल मौसम से खरीफ में मक्का का उत्पादन तो बढऩे की संभावना है। लेकिन निर्यातकों की मांग अच्छी होने के कारण आवक का दबाव बढऩे पर भी मौजूदा कीमतों में सीमित गिरावट ही आएगी। बीते फसल सीजन (अक्टूबर-09 से सितंबर-10) के दौरान 8 लाख टन मक्का का निर्यात हुआ है लेकिन चालू सीजन में निर्यात बढ़कर 20 से 22 लाख टन होने की संभावना है। चालू सीजन के लिए सरकार मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 880 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है लेकिन भाव इससे ऊपर ही रहने की संभावना है। निजामाबाद मंडी के मक्का के थोक कारोबारी पूनम चंद गुप्ता ने बताया कि आंध्र प्रदेश में मक्का की आवक बढ़कर 14 से 15 हजार क्विंटल की हो गई है। उधर महाराष्ट्र और कर्नाटक की मंडियों में भी क्रमश: आठ से दस हजार क्विंटल की दैनिक आवक हो रही है। लेकिन निर्यातकों के साथ पोल्ट्री फीड और स्टार्च मिलों की मांग से भावों में ज्यादा गिरावट नहीं आई है। निजामांबाद मंडी में मक्का का बिल्टी भाव 1,125 रुपये, कर्नाटक की दावणगिरी मंडी में 1,100 रुपये और महाराष्ट्र की अकोला मंडी में 1,110 रुपये प्रति क्विंटल रहा। कृषि मंत्रालय के आरंभिक अनुमान के अनुसार चालू खरीफ में मक्का का उत्पादन बढ़कर 140 लाख टन होने का अनुमान है। जबकि वर्ष 2009-10 में मक्का का उत्पादन 120 लाख टन का ही हुआ था। दिल्ली स्थित गोपाल ट्रेडिंग कंपनी के प्रोपराइटर राजेश अग्रवाल ने बताया कि दिल्ली में बिहार की मक्का के भाव 1,100 रुपये और उत्तर प्रदेश की मक्का के भाव 1,050 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। उधर कोलकाता में मक्का का भाव 1,120 रुपये और बांग्लादेश बार्डर पर 1,060 रुपये प्रति क्विंटल हैं। बिहार से बांग्लादेश को अच्छा निर्यात हो रहा है। महाराष्ट्र से उत्तर भारत की स्टॉर्च मिलों ने पिछले दस दिनों में करीब पांच रैक के सौदे किए हैं।बात पते कीनए सीजन के शुरू में निर्यात सौदे 240 डॉलर प्रति टन की दर से किए गए थे लेकिन मांग में बढ़ोतरी से चालू सप्ताह में भाव बढ़कर 260 डॉलर प्रति टन (सीएंडएफ) हो गए। (Business Bhaskar.....aar as raana)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें