16 अक्तूबर 2010
वनस्पति तेलों का आयात ६फीसदी बढ़ा
सितंबर महीने में वनस्पति तेलों के आयात में छह फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। साल्वेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन (एसईए) के अनुसार सितंबर महीने में वनस्पति तेलों का आयात बढ़कर 960,752 टन का हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसका आयात 942,257 टन का हुआ था। सितंबर माह के दौरान खाद्य तेलों का आयात 8.9 फीसदी बढ़कर 942,257 टन हो गया। एसईए के मुताबिक तेल वर्ष नवंबर-09 से सितंबर-10 के दौरान वनस्पति तेलों के आयात में पांच फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।इस दौरान कुल वनस्पति तेलों का आयात बढ़कर 84.08 लाख टन का हुआ है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 79.75 लाख टन खाद्य तेलों का आयात हुआ था। वनस्पति तेलों के आयात के मामले में भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है। सबसे ज्यादा आयात चीन द्वारा किया जाता है। सितंबर में पाम तेल का आयात 8 फीसदी बढ़कर 5.88 लाख टन हो गया। घरेलू बाजार में खाद्य तेलों का स्टॉक बढ़कर करीब 15 लाख टन का है जो पिछले महीने के मुकाबले करीब 1.20 लाख टन ज्यादा है। पहली सितंबर को घरेलू बाजार में खाद्य तेलों का 13.80 लाख टन का स्टॉक था। आयातित खाद्य तेलों की कीमतों में पिछले महीने भर में ही करीब 64 से 95 डॉलर प्रति टन की तेजी आ चुकी है। आरबीडी पामेलीन का भाव बढ़कर इस दौरान 957 डॉलर से बढ़कर 1,052 डॉलर प्रति टन हो गया। क्रूड पाम तेल का भाव भी 906 डॉलर से बढ़कर 970 डॉलर प्रति टन और क्रूड सोयाबीन तेल का भाव 997 डॉलर प्रति टन से बढ़कर 1,085 डॉलर प्रति टन हो गया। (Business Bhaskar)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें