05 मई 2010
अगले सीजन में कम रहेगा गन्ना मूल्य
भले ही इस साल किसानों को काफी ऊंचा भाव मिलने से गन्ने की खेती में जबर्दस्त फायदा हुआ हो लेकिन अगले सीजन में ऐसी उम्मीद करना बेकार होगा क्योंकि आने वाले पेराई सत्र में गन्ने के दाम में कमी आ सकती है। अनुमान है कि अगले सीजन में किसानों को 180 रुपये प्रति क्विंटस से ज्यादा गन्ने का भाव मिलने की संभावना नहीं है। अगले सीजन में गन्ने का एरिया और पैदावार बढ़ने के कारण कुल उत्पादन काफी बढ़ने की संभावना है।एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि अगले सीजन में 180 रुपये प्रति क्विंटल से गन्ना बिकने की उम्मीद नहीं है। चालू सीजन में मिलों ने 250 रुपये प्रति क्विंटल से भी ज्यादा मूल्य गन्ने की खरीद की। चालू सीजन में गन्ने की पैदावार में भारी कमी दर्ज की गई। चालू सीजन में गन्ने का उत्पादन 340 लाख टन घटकर 2510 लाख टन रहने का अनुमान है।अधिकारी ने बताया कि अगले साल के लिए गन्ने का एफआरपी (फेयर एंड रम्यूनरटिव प्राइस) ख्ब्9।ख्फ् रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। चीनी मिलें किसानों को एफआरपी से ज्यादा से ज्यादा ब्म्-भ्क् रुपये प्रति क्विंटल ज्यादा मूल्य देने को तैयार होंगी। जबकि चालू पेराई सीजन में किसानों को फ्म्क् रुपये प्रति कुंतल से भी ज्यादा गन्ने का भाव मिला है। अधिकारी के अनुसार आने वाले सीजन में गन्ने का उत्पादन म्क्क् लाख टन बढ़कर 3000 लाख टन तक पहुंचने की उम्मीद है। चीनी का उत्पादन फ्ब्क्-फ्म्क् लाख टन तक पहुंच जाने की संभावना है। अगले सीजन में गन्ने की बुवाई भ्फ् लाख हैक्टेयर में होने की संभावना है, जो पिछले साल से म्क् लाख हैक्टेयर ज्यादा होगा। इसी तरह गन्ने की प्रति हैक्टेयर पैदावार भी सुधरने के आसार हैं। (बिज़नस भास्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें