नई दिल्ली May 12, 2010
सोने की कीमतों में सुधार नहीं होने से सर्राफा कारोबारियों की निराशा बढ़ती जा रही है। वे अब अक्षय तृतीया के मौके पर सामान्य बिक्री की ही उम्मीद कर रहे हैं।
पिछले साल अक्षय तृतीया के आसपास सोने के भाव 14,600-14,800 रुपये प्रति 10 ग्राम थे। इस लिहाज से सोने के दाम में 3000 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हो चुकी है। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव में मंगलवार को गत सोमवार के मुकाबले लगभग 200 रुपये प्रति 10 ग्राम की मजबूती दर्ज की गई। सोना 17,880 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया।
सर्राफा कारोबारियों के मुताबिक गत सोमवार को सोने के भाव में 600 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देख उन्हें अक्षय तृतीया के मौके पर अच्छी ग्राहकी निकलने की उम्मीद जगी थी। रविवार को अक्षय तृतीया है। इस मौके पर सोने की खरीदारी को शुभ माना जाता है।
सर्राफा व्यापारी कहते हैं, 'सोमवार को हुई गिरावट देख उन्हें आगामी रविवार तक सोने के भाव 17,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक हो जाने की संभावना थी। इस कीमत पर ही सर्राफा बाजार अक्षय तृतीया पर अच्छे कारोबार की उम्मीद कर रहा था।'
सोना व्यापारी यह भी कह रहे हैं कि पिछले साल अक्षय तृतीया के मौके पर खरीदारी करने वाले फिलहाल की कीमत से 20 फीसदी के फायदे में है। इस सोच के साथ अगर खरीदार बाजार में आते हैं तो पिछले साल के मुकाबले कारोबार में कोई कमी नहीं आएगी।
सर्राफा कारोबारियों ने बताया कि अब अक्षय तृतीया के दिन सोने के साथ चांदी खरीदने का भी रिवाज चल पड़ा है, लेकिन फिलहाल चांदी की कीमतों में भी तेजी का रुख चल रहा है। मंगलवार को चांदी 28,800 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर देखी गई।
गत मई के दौरान चांदी के भाव 21,000-23,000 रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास थे। इस लिहाज से पिछले साल अक्षय तृतीया के मौके पर चांदी खरीदने वालों को सोने के खरीदारों की तुलना में अधिक फायदा (30 फीसदी) हुआ। (बीएस हिंदी)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें