24 मई 2010
विदेशी तेजी से फिर दालें होने लगी महंगी
आयात महंगा होने से दलहन की कीमतों में फिर से उबाल आना शुरू हो गया हैं। फुटकर में मूंग दाल के दाम बढ़कर 100-103 रुपये, उड़द दाल का 85 से 87 रुपये, अरहर दाल का 72 से 75 रुपये और मसूर दाल का भाव 50 से 55 रुपये प्रति किलो हो गया है। म्यांमार के निर्यातकों ने पिछले दस-पंद्रह दिनों में उड़द एसक्यू, लेमन अरहर और पेडीसेवा मूंग की कीमतों में 100 से 150 डॉलर प्रति टन की बढ़ोतरी कर दी है। इससे घरलू बाजार में दालों के दाम 400 से 500 रुपये प्रति `िंटल तक बढ़ गए हैं। ग्लोबल दाल इंडस्ट्रीज के मैनेजिंग डायरक्टर चंद्रशेखर एस. नाडर ने बताया कि म्यांमार के निर्यातकों द्वारा भाव बढ़ा देने से घरलू बाजार में दलहन की कीमतें बढ़ रही हैं। हालांकि घरलू बाजार में दालों की मांग कमजोर है लेकिन स्टॉकिस्टों की सक्रियता से तेजी को बल मिला है। उड़द एफएक्यू और एसक्यू की कीमतों में पिछले दस-बारह दिनों में 150 डॉलर की तेजी आकर भाव 1,150-1,200 डॉलर प्रति टन हो गए हैं। इसी तरह से लेमन अरहर दाल की कीमतों में 100 डॉलर की तेजी आकर भाव 1,200 डॉलर और मूंग पेडीसेवा की कीमतों में 125 डॉलर की तेजी आकर भाव 1,500 डॉलर प्रति टन हो गए।भारत में मूंग के उत्पादन में भारी कमी आई है जबकि उड़द की आवक केवल विजयवाड़ा में ही हो रही है। अरहर की आवक भी उत्पादक मंडियों में कम हो रही है। इसीलिए म्यांमार के निर्यातक भाव बढ़ाकर बोल रहे हैं। कृषि मंत्रालय द्वारा जारी तीसर अग्रिम अनुमान के अनुसार वर्ष 2009-10 में देश में दलहन का 147.7 लाख टन का उत्पादन होने का अनुमान है। जबकि देश में दालों की सालाना खपत करीब 170-180 लाख टन की होती है। इसीलिए हमें करीब 25 से 30 लाख टन दालों का आयात करना पड़ेगा। सूत्रों के अनुसार सरकारी कंपनियों एमएमटीसी, एसटीसी, पीईसी और नेफेड ने लगभग 5.84 लाख टन दलहन आयात के सौदे किए हैं तथा इसमें से 5.79 लाख टन दालें भारत आ चुकी है। उड़द, अरहर और मूंग का ज्यादातर आयात म्यांमार से किया जा रहा है तथा भारत में कम पैदावार के कारण वहां के निर्यातक भाव बढ़ा रहे हैं। बंदेवार दाल एंड बेसन मिल के डायरक्टर एस. बी. बंदेवार ने बताया कि घरेलू बाजार में मूंग की कीमतों में पिछले दस दिनों में 400 रुपये की तेजी आकर भाव 7,000 रुपये प्रति `िंटल हो गए। पिछले डेढ़ महीने में इसकी कीमतों में करीब 2,000 रुपये प्रति `िंटल की तेजी आ चुकी है। वर्ष 2009-10 में मूंग के उत्पादन घटकर मात्र 7.3 लाख टन ही होने का अनुमान है जबकि वर्ष 2008-09 में इसका उत्पादन 10.4 लाख टन का हुआ था। उड़द की कीमतों में पिछले पंद्रह दिनों में करीब 500 रुपये की तेजी आकर भाव 5,600-5,800 रुपये और अरहर की कीमतों में 300 रुपये की तेजी आकर भाव 4200-4500 रुपये प्रति `िंटल हो गए। उन्होंने बताया कि आमतौर पर देसी अरहर के मुकाबले आयातित लेमन अरहर सस्ती बिकती थी लेकिन इस बार आयातित अरहर देसी के मुकाबले ऊंचे दाम पर बिक रही है। बात पते कीम्यांमार के निर्यातकों ने उड़द एसक्यू, लेमन अरहर और मूंग की कीमतों में 100 से 150 डॉलर प्रति टन की वृद्धि की है। इससे बाजार में दाम 400 से 500 रुपये प्रति क्विंटल तक बढ़ गए हैं। (बिज़नस भास्कर...आर अस राणा)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें