नई दिल्ली May 11, 2010
गेहूं की उत्पादकता में आई कमी का असर कीमतों पर दिखने लगा है। मई के दूसरे सप्ताह में गेहूं की औसत कीमत 1210 रुपये प्रति क्विंटल हो चुकी है।
पिछले साल की समान अवधि के दौरान कीमतें 1185 रुपये प्रति क्विंटल थी। सरकारी सूत्रों के मुताबिक गेहूं की उत्पादकता में आई कमी से उत्पादन पर पड़ने वाले प्रभाव का आकलन 15 जून के बाद किया जाएगा।
सूत्र बताते हैं कि गेहूं के मामले में सरकार के पूर्वानुमान के मुकाबले उत्पादन में कम से कम 40 लाख टन की कमी आ सकती है। सरकार ने इस साल रबी के दौरान कुल 8.28 करोड़ टन गेहूं उत्पादन का अनुमान लगाया है।
पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के अनुसंधान विभाग के मुताबिक इस साल पंजाब में रकबे में 40 हजार हेक्टेयर की बढ़ोतरी के बावजूद गेहूं का कुल उत्पादन 1,54,22,000 टन होने का अनुमान है। पिछले साल यहां का कुल उत्पादन 1,57,33,000 टन रहा।
अनुसंधान निदेशक पीएस मिन्हास बताते हैं, उत्पादन में कमी उत्पादकता में गिरावट का नतीजा है। अब तक की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब की तरह ही राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश एवं बिहार की उत्पादकता में भी 10-20 फीसदी तक की गिरावट है। एक वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक नाम नहीं छापने की शर्त पर कहते हैं, गेहूं उत्पादन में गिरावट हो चुकी है। इससे कोई इनकार नहीं कर सकता।
अगर उत्पादन में बढ़ोतरी होती तो अब तक सरकार की तरफ से आंकड़े भी आ जाते। कृषि मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक सभी राज्यों में कटाई से लेकर बिक्री तक का काम खत्म होने के बाद ही सरकार की तरफ से कोई आंकड़ा जारी किया जाएगा। लेकिन विशेषज्ञ कहते हैं कि मध्य प्रदेश को छोड़कर गेहूं उत्पादन करने वाले सभी प्रमुख राज्यों की उत्पादकता में गिरावट है।
ऐसे में उत्पादन अनुमान में 40-50 लाख टन तक की कमी आ सकती है। गेहूं कारोबारियों के मुताबिक सरकार भले ही उत्पादन में कमी की बात नहीं कबूल रही हो, लेकिन गेहूं की कीमत पर इसका असर दिखने लगा है। वे कहते हैं, 'पिछले साल के मुकाबले उत्पादन अगर अधिक होता तो किसी भी हालत में गेहूं की कीमत पिछले साल से अधिक नहीं होती।
इस दौरान गेहूं का निर्यात भी नहीं किया गया। सरकार की ओर से गेहूं आयात पर शुल्क लगाने के फैसले को टालने से भी गेहूं के उत्पादन में कमी के साफ संकेत मिलते हैं।' सरकार ने इस साल 260 लाख टन गेहूं खरीदारी का लक्ष्य रखा है।
गेहूं की उत्पादकता में कमी का असर दिखने लगा कीमतों पर
राज्य कीमत कीमत मई, 2009 मई, 2010गुजरात 1155 1399मध्य प्रदेश 1117 1201महाराष्ट्र 1345 1227पंजाब 1080 1100राजस्थान 1217 1122पश्चिम बंगाल 981 1084कीमतें रुपये प्रति क्विंटल में स्त्रोत : एपीएमसी (बीएस हिंदी)
11 मई 2010
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें