26 मई 2010
संकट में निखरा सोना
यूरोप में कर्ज संकट गहराने से विदेशी बाजार में सोने के भाव में उथल-पुथल के बीच तेजी आ रही है। इससे घरेलू बाजार में भी इसके दाम बढ़ रहे हैं। पिछले दो माह में वायदा बाजार के मुकाबले हाजिर में निवेशकों को सोने ने ज्यादा रिटर्न दिया है। पिछले दो महीने में हाजिर बाजार में निवेशकों को 12.3 फीसदी रिटर्न मिला, जबकि इस दौरान वायदा बाजार में निवेशकों को मात्र 10.7 फीसदी रिटर्न मिला। इस तरह यूरोप संकट से सोने में पैसा लगाने वालों को फायदा हो रहा है। सोने का भाव मंगलवार को दिल्ली में बढ़कर 18,680 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। घरेलू बाजार में ब्याह-शादियों के कारण गहनों की मांग बढ़ने से भी इसकी तेजी को बल मिला। दिल्ली बुलियन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष वी. के. गोयल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में दाम बढ़ने से ही घरेलू बाजार में सोने में तेजी आई है। एक अप्रैल को दिल्ली सराफा बाजार में सोने का भाव 16,630 रुपये प्रति दस ग्राम था जो मंगलवार को बढ़कर 18,680 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। घरेलू बाजार में ब्याह-शादियों का सीजन चल रहा है जिससे गहनों की मांग अच्छी होने से भी सोने की तेजी को बल मिल रहा है। उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले दो महीने में सोने में 6.6 फीसदी की तेजी आई है। एक अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,120 डॉलर प्रति औंस था जबकि मंगलवार को इसका भाव बढ़कर 1,195 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया।एंजिल कमोडिटी के बुलियन विशेषज्ञ अनुज गुप्ता ने बताया कि निवेशकों की मांग बढ़ने से वायदा बाजार के मुकाबले हाजिर में सोने की कीमतें ज्यादा बढ़ी हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में पहली अप्रैल को जून महीने के वायदा अनुबंध में सोने का भाव 16,428 रुपये प्रति दस ग्राम था, जबकि मंगलवार को जून महीने के वायदा अनुबंध में 18,190 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार करते देखा गया। वायदा में इस दौरान सोने की कीमतों में 1,762 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त देखी गई।वहीं, हाजिर बाजार में इस दौरान सोने में 2,050 रुपये प्रति दस ग्राम की तेजी दर्ज की गई। हालांकि हाजिर बाजार में ज्वेलरी खरीदने पर निवेशकों का रिटर्न कम रह सकता है क्योंकि ज्वेलरी पर मेकिंग चार्ज और अन्य खर्च भी देने पड़ते हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दो महीने में चांदी में हाजिर बाजार में निवेशकों को मात्र छह फीसदी रिटर्न मिला है। चांदी का भाव पहली अप्रैल को 27,300 रुपये प्रति किलो था जो मंगलवार को बढ़कर 28,950 रुपये प्रति किलो हो गया।उधर मुंबई बुलियन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरश हुंडिया ने बताया कि चालू वर्ष के पहले चार महीनों (जनवरी से अप्रैल) के दौरान भारत में सोने के आयात में 58.7 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस दौरान देश में सोने का आयात बढ़कर 114.8 टन हो चुका है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में मात्र 72.3 टन सोने का ही आयात हुआ था। मुंबई बाजार में मंगलवार को सोने का भाव बढ़कर 18560 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया, जबकि चांदी का भाव 29380 रुपये प्रति किलो रहा। (बिज़नस भास्कर....आर अस राणा)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें