08 मई 2010
गेहूं खरीद लक्ष्य पूरा होना मुश्किल
विपणन सीजन 2010-11 में गेहूं की खरीद का लक्ष्य पूरा होना मुश्किल है। इस साल खरीद पिछले साल से कम रह सकती है। सरकारी खरीद में कमी आने का कारण मार्च में ज्यादा गर्मी पड़ने से गेहूं उत्पादन अनुमान में कमी आना है। कृषि मंत्रालय ने वर्ष 2009-10 में देश में गेहूं का उत्पादन 802 लाख टन होने का अनुमान लगाया है। लेकिन मौसम के असर से प्रमुख उत्पादक राज्यों उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कई जिलों में प्रति हैक्टेयर पैदावार में 10 से 15 फीसदी तक की कमी आई है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरक्टर सिराज हुसैन ने बिजनेस भास्कर को बताया कि चालू सीजन में गेहूं की सरकारी खरीद घटकर 240 लाख टन ही रहने का अनुमान है। पिछले साल 253 लाख टन गेहूं खरीदा गया था। चालू विपणन सीजन में 263 लाख टन की सरकारी खरीद होने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन उत्पादक राज्यों की मंडियों में दैनिक आवक घटने से सरकारी खरीद में भी कमी आनी शुरू हो गई है। चालू विपणन सीजन 2010-11 में 1100 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 207।83 लाख टन गेहूं की ही खरीद हो पाई है, जो पिछले साल की समान अवधि की खरीद 211.65 लाख टन से 3.82 लाख टन कम है। पंजाब से अभी तक 100.43 लाख टन गेहूं की ही खरीद हो पाई है जो पिछले साल की समान अवधि के 104.06 लाख टन से कम है। इसी तरह से हरियाणा की मंडियों से भी अभी तक 62.78 लाख टन गेहूं ही खरीदा गया है जबकि पिछले साल इस समय तक 67.60 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी थी। उत्तर प्रदेश जो गेहूं उत्पादन में देश का अग्रणी राज्य है, से चालू विपणन सीजन में मात्र 9.59 लाख टन गेहूं ही खरीदा गया है जो पिछले साल की समान अवधि के 15.88 लाख टन से कम है। राजस्थान की मंडियो से भी अभी तक मात्र 4.25 लाख टन गेहूं ही खरीदा गया है जबकि पिछले साल इस समय तक 9.16 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी थी। मध्य प्रदेश में जरूर चालू विपणन सीजन में गेहूं की सरकारी खरीद में बढ़ोतरी हुई है। मध्य प्रदेश में अभी तक 29.49 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद हो चुकी है जो पिछले साल की समान अवधि के 13.55 लाख टन से ज्यादा है। मध्य प्रदेश में सरकारी खरीद में बढ़ोतरी का एक प्रमुख कारण राज्य सरकार द्वारा 100 रुपये प्रति `िंटल का बोनस देना भी है। विपणन वर्ष 2009-10 में एफसीआई ने एमएसपी 1,080 रुपये प्रति `िंटल की दर से 253.81 लाख टन गेहूं की खरीद की थी। (बिज़नस भास्कर....आर अस राणा)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें