03 मई 2010
अक्षय तृतीया पर ऑफर की भरमार
समृद्धि और उज्जवल भविष्य का त्योहार अक्षय तृतीया अब बस दो हफ्ते दूर है। सोना खरीदने के लिए यह दिन शुभ दिन माना जाता है। इसे देखते हुए ज्वैलर्स ग्राहकों को लुभाने में जुट गए हैं। इस मौके पर बिक्री बढ़ाने के लिए वे नए-नए उत्पाद तो ला ही रहे हैं, उन्होंने तरह-तरह की स्कीमें भी पेश की हैं।तनिष्क के उपाध्यक्ष संदीप कुलहल्ली ने बताया कि उनकी कंपनी डायमंड आभूषणों की खरीद पर 15 फीसदी तक छूट दे रही है। यह छूट तनिष्क के सभी आउटलेट पर 30 अप्रैल से 16 मई तक मिलेगी। इसके अलावा सोने के गहनों की बनवाई पर 25 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। गीतांजलि समूह की जनरल मेनैजर (मार्केटिंग) शारदा उनियाल ने बताया कि समूह ने स्वर्ण मुद्रिका नाम से सोने के सिक्कों की नई रेंज बाजार में उतारी है। एक से दस ग्राम के ये सिक्के उनके सभी आउटलेट पर उपलब्ध हैं। हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके ग्राहक घर पर भी इनकी डिलीवरी ले सकते हैं। शारदा ने बताया कि हमने डायमंड खरीद को बढ़ावा देने के लिए आधे से दो कैरट वजन वाले (गुडलक नाम से) नक्षत्र डायमंड को पहली बार बाजार में उतारा है।मुंबई के जावेरी बाजार के कारोबारी प्रकाश भाई का कहना है कि पिछले साल लोगों ने सिक्के और हल्के गहनों की खरीदारी की थी। इस साल भी ग्राहकों का इसी प्रकार का रुझान रहने की उम्मीद है। वल्र्ड गोल्ड काउंसिल की मार्केटिंग डेवलपमेंट हेड मधुमिता दत्ता ने बताया कि अक्षय तृतीया के अवसर पर काउंसिल ने 18 कैरट गोल्ड प्लेटेड गहनोंे की रेंज भी लॉन्च की है। भोपाल के अग्रवाल ज्वैलर्स के संचालक जय अग्रवाल ने कहा कि हम ग्राहकों को कोई विशेष योजना तो नहीं दे रहे हैं लेकिन हमारी तैयारी ऑर्डर को तुरंत पूरा करने की है। हम ज्यादा समय तक ग्राहकों को इंतजार नहीं कराना चाहते। कांशीराम सर्राफ के राकेश अग्रवाल ने भी कहा कि अक्षय तृतीया या शादियों के मौके पर वे कोई विशेष ऑफर नहीं दे रहे हैं। तमाम ऑफर के बावजूद ज्वैलर्स सोने के ऊंचे भाव को देखते हुए बिक्री को लेकर आशंकित हैं। पीपी ज्वैलर्स के डायरक्टर राहुल गुप्ता के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी से घरलू बाजार में सोने के दाम 17 हजार रुपये प्रति दस ग्राम से ऊपर चले गए हैं। इसका असर बिक्री पर पड़ सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में 30 अप्रैल को सोना 1179 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। दिल्ली सराफा बाजार में इसके भाव बढ़कर 17,240 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए। विदेशी बाजार में डेढ़ महीने में इसकी कीमतों में करीब 40 डॉलर प्रति औंस की तेजी आ चुकी है। दिल्ली स्थित गोयल ज्वैलर्स के मेनैजिंग डायरक्टर वी।के. गोयल का कहना है कि आमतौर पर अक्षय तृतीया पर सोने के गहनों की मांग अधिक रहती है, लेकिन इस बार सोना काफी महंगा है। आगे भी इसकी कीमतों मे और तेजी के आसार है। इस वजह से इस बार अक्षय तृतीया पर सोने के गहनों की मांग में कमी आने की आशंका है। (नई दिल्ली से आर.एस. राणा, मुंबई से नविता स्वरू प,भोपाल से धर्मेन्द्र सिंह भदौरिया) (बिज़नस भास्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें