07 अक्तूबर 2009
कर्नाटक, आंध्र में बाढ़ से प्याज की सप्लाई घटी, भाव दोगुने
कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में बाढ़ के चलते प्याज की थोक कीमतें दोगुनी हो चुकी हैं। प्याज के मूल्यों को नियंत्रित करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ (नेफेड) ने इसके न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) में वृद्धि करने का निर्णय किया है। उधर सितंबर माह के दौरान प्याज के निर्यात में अगस्त के मुकाबले करीब 28 फीसदी की गिरावट आई है। पिछले चार दिनों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी की आजादपुर मंडी में प्याज के दाम 800-1,000 रुपये से बढ़कर 1,700-2,000 रुपये प्रति क्विंटल हो गए। उधर, महाराष्ट्र की मंडियों में इसके दाम 650-750 रुपये से बढ़कर 1,200-1,550 रुपये प्रति क्विंटल हो गए हैं। पोटेटो, ऑनियन मर्च्ेट एसोसिएशन आजादुर, दिल्ली के महासचिव राजेंद्र शर्मा ने बिजनेस भास्कर को बताया कि कर्नाटक, आंध्र प्रदेश में बाढ़ के चलते वहां प्याज की फसल खराब हो गई है। इन दिनों वहां प्याज की नई फसल आती हैं। लेकिन फसल खराब होने की वजह से महाराष्ट्र से प्याज की सप्लाई इन राज्यों को हो रही है। इस वजह से देश की मंडियों के थोक भाव बढ़कर दोगुने हो गए हैं। आजादुपर मंडी में इन दिनों 100-110 ट्रक प्याज की सप्लाई हो रही है। उधर प्याज के मूल्यों को नियंत्रित करने के लिए नेफेड ने अक्टूबर के लिए इसके एमईपी को बढ़ाने का निर्णय कर लिया है। नेफेड के एक अधिकारी के अनुसार इसके मूल्यों में इजाफा मंगलवार को हो सकता है। अधिकारी के अनुसार एमईपी में 50-60 डॉलर प्रति टन का इजाफा होने की संभावना है। फिलहाल सितंबर के लिए प्याज का औसत एमईपी 215-220 डॉलर प्रति टन है। वहीं दूसरी ओर सितंबर में अगस्त के मुकाबले प्याज का निर्यात 28 फीसदी घटकर 94,133 टन रह गया है। अगस्त में यह आंकड़ा 1.31 लाख टन पर था। चालू वर्ष की पहली छमाही के दौरान 9.90 लाख टन प्याज का निर्यात हुआ है जो पिछली समान अवधि के 9.24 लाख टन से करीब सात फीसदी अधिक है। नेफेड के अधिकारी के अनुसार सितंबर में प्याज निर्यात घटने की वजह पाकिस्तान में इसकी बंपर पैदावार रही है। ज्यादा पैदावार होने से पाकिस्तान से अब दूसरे देशों को निर्यात हो रहा है, जबकि मई माह तक पाकिस्तान भारत से प्याज का आयात कर रहा था। साथ ही बांग्लादेश में भी नई फसल की सप्लाई होने के कारण निर्यात मांग कम निकल रही है। उल्लेखनीय है कि भारत सबसे अधिक प्याज का निर्यात बांग्लादेश, दुबई, श्रीलंका और मलेशिया आदि देशों को करता है। अगस्त माह के दौरान बांग्लादेश को करीब 50 हजार टन प्याज का निर्यात होने का अनुमान है। (बिज़नस भास्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें