कुल पेज दृश्य

28 अक्टूबर 2009

कमजोर अंतरराष्ट्रीय संकेतों से सोना पड़ा फीका

नई दिल्ली : कमजोर अंतरराष्ट्रीय संकेतों की वजह से मंगलवार को घरेलू बाजार में सोने का भाव 190 रुपया गिरकर 16,000 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। घरेलू बाजार में स्टॉकिस्टों और ज्वैलरों ने सोना कम ही उठाया। चांदी का भाव भी 550 रुपए गिरकर 26,950 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया और हफ्ता आधारित आपूर्ति में चांदी का भाव 575 रुपए गिरकर 26,800 रुपए प्रति किलोग्राम रहा। चांदी के सिक्कों का भाव भी खरीद में प्रति 100 सिक्के के लिए 100 रुपए घटकर 32,900 रुपए रह गया, जबकि बिक्री के लिए भाव 33,000 रुपए था। बाजार के जानकारों का कहना है कि थोक विक्रेता और सर्राफ इन खबरों को सुनकर बाजार से दूर ही रहे कि डॉलर की मजबूती की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना घटकर 1,037 डॉलर प्रति औंस तक आ गया है।
गौरतलब है कि डॉलर और सोना एक-दूसरे की विपरीत दिशा में चलते हैं। अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से वैकल्पिक निवेश के रूप में सोने का आकर्षण घट जाता है। स्टैंडर्ड गोल्ड एवं आभूषण वाले सोने के रेट में भी 190 रुपए की गिरावट आई और दोनों का भाव 10 ग्राम के लिए क्रमश: 16,000 रुपए और 15,850 रुपए रहा। इसी प्रकार सॉवरेन का रेट भी 25 रुपए घटकर प्रति आठ ग्राम के लिए 13,000 रुपए तक आ गया। कई जानकारों का कहना है कि अभी सिर्फ वही लोग सोना खरीद रहे हैं, जिन्हें शादियों के लिए ऐसा करना जरूरी है। बाकी खुदरा खरीदार बाजार से पूरी तरह दूरी बनाए हुए हैं। सर्राफा बाजार में लोग इन खबरों से भी आशंकित हैं कि निकट भविष्य में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना प्रति औंस 1,000 डॉलर से भी नीचे जा सकता है। Ee टी Hindi

कोई टिप्पणी नहीं: