अहमदाबाद October 16, 2009
कपास की कीमतें इस समय बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। इसकी प्रमुख वजह है कि इस समय विदेशी खरीदार मेहरबान हैं।
साथ ही दीवाली की वजह से कपास की आवक में भी कमी हुई है। हाजिर और वायदा दोनों ही बाजारों में कीमतों में पिछले एक सप्ताह में 500-600 रुपये प्रति गांठ की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। संकर-6 किस्म की कपास की कीमतें बढ़कर 23,200 रुपये प्रति गांठ से लेकर 23,300 रुपये प्रति गांठ तक हो गई हैं।
बुधवार को एक दिन में ही कपास की कीमतें में 200 रुपये प्रति गांठ की बढ़ोतरी हुई है। सेंट्रल गुजरात डीलर्स एसोसिएशन के किशोर शाह ने कहा, 'पिछले एक सप्ताह के दौरान संकर-6 किस्म की कपास की कीमतों में 500 से 600 रुपये प्रति गांठ की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वायदा बाजार में 15 लाख गांठ का कारोबार हुआ, इसका भी असर पड़ा है।'
वायदा बाजार में कपास की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है। जनवरी डिलिवरी वाले वायदा कपास की कीमतें बढ़कर गुरुवार को 24,200 रुपये प्रति गांठ पर पहुंच गईं। इसी तरह से नवंबर और दिसंबर डिलिवरी की कीमतों में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अहमदाबाद के एक कपास कारोबारी का कहना है, 'कीमतों में चढ़ाव को देखते हुए कॉटन कार्पोरेशन आफ इंडिया ने भी खरीद मूल्य में 200 रुपये प्रति गांठ की बढ़ोतरी कर दी है।'
अरुण दलाल ऐंड कंपनी के प्रमुख अरुण दलाल का कहना है, 'निर्यातक इस समय कपास की खरीद में दिलचस्पी ले रहे हैं। इसके चलते पिछले कुछ दिनों में कपास की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। 16 लाख गांठ के वायदा कारोबार ने भी असर डाला है। खासकर निर्यात बाजार का प्रभाव ज्यादा है।'
हाल के दिनों में चीन, इंडोनेशिया, थाईलैंड और बांग्लादेश से कपास की मांग बढ़ी है। दीवाली के चलते कपास की आवक में भी गिरावट आई है, जिसके चलते कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। बाजार में कपास की आवक सामान्य दिनों की तुलना में आधी रह गई है। (बीएस हिन्दी)
19 अक्तूबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें