30 अक्टूबर 2009
वैश्विक संकेतों से सोने में मजबूती, चांदी पस्त
नई दिल्ली : शादी-विवाह के मौजूदा सीजन को देखते हुए स्टॉकिस्टों और ज्वैलरी निर्माताओं की तरफ से जोरदार खरीदारी के कारण गुरुवार को सोने में अच्छी तेजी देखने को मिली। मजबूत वैश्विक संकेतों से भी सोने को समर्थन मिला और सोने की कीमतें 105 रुपए उछलकर 16,165 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गईं जबकि दूसरी तरफ गुरुवार को भी चांदी पर दबाव बना रहा और इसमें 300 रुपए की गिरावट आई। ताजा आवक और सिक्का निर्माताओं तथा औद्योगिक इकाइयों की ओर से कमजोर मांग के कारण गुरुवार को चांदी 26,350 रुपए प्रति किलो पर आ गई। पिछले तीन सत्रों में चांदी में 900 रुपए से अधिक की गिरावट आ चुकी है। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि वैश्विक बाजार में सोने की कीमत अपने तीन सप्ताह के न्यूनतम स्तर पर जाने के बाद गुरुवार को तेज बनी रही, इससे निवेशकों का रुझान सोने की तरफ बढ़ा। एशिया में सोना 0.4 फीसदी उछलकर 1,031.68 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इसका असर घरेलू बाजार में देखने को स्टैंडर्ड गोल्ड और ऑर्नामेंट्स, दोनों में 105-105 रुपए की तेजी आई। स्टैंडर्ड गोल्ड 16,165 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया जबकि ऑर्नामेंट्स 16,015 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सॉवरेन की कीमतों में 25 रुपए की तेजी आई और वह 13,025 रुपए प्रति आठ ग्राम पर पहुंच गया। चांदी तैयार की कीमतों पर दबाव बनने से उसमें 300 रुपए की गिरावट आई। चांदी तैयार 26,350 रुपए प्रति किलो तो साप्ताहिक डिलीवरी वाली चांदी के भाव 370 रुपए गिरकर 26,000 रुपए प्रति किलो पर आ गए। हालांकि चांदी के सिक्कों में कोई उतार-चढ़ाव नहीं हुआ। (ई टी हिन्दी)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें