24 अक्टूबर 2009
नेचुरल रबर का वैश्विक उत्पादन 8.5 फीसदी घटा
इस वर्ष जनवरी से अगस्त के दौरान नेचुरल रबर के वैश्विक उत्पादन में गत वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 8.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। नेचुरल रबर उत्पादक देशों के संगठन ने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट कहा कि इस दौरान 36.6 लाख टन रबर का उत्पादन हुआ। इस अनुमान में इंडोनेशिया का उत्पादन शामिल नहीं है जिसका उत्पादन जनवरी-जुलाई के दौरान 6.3 फीसदी घटकर 15.9 लाख टन रहा है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि प्रमुख रबर उत्पादक देशों में उत्पादन घटने के कारण रबर की आपूर्ति में गिरावट की दर लगातार बढ़ रही है। रबर के सबसे बड़े उत्पादक थाईलैंड में जनवरी-अगस्त के दौरान नेचुरल रबर का उत्पादन 19 लाख टन रहा है जो गत वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 8.3 फीसदी कम है। मलेशिया में जनवरी-सितंबर के दौरान उत्पादन 24 फीसदी कम रहा है जबकि भारत में उत्पादन में 11 फीसदी की गिरावट रही है। केवल चीन में नेचुरल रबर के उत्पादन में बढ़ोतरी रही है। वर्ष 2009 के पहले नौ महीनों में चीन में रबर उत्पादन 28 फीसदी बढ़ा है। उत्पादन घटने और मांग कमजोर रहने के कारण चालू वर्ष के पहले छह महीनों में नेचुरल रबर का निर्यात प्रभावित हुआ है। थाईलैंड का रबर निर्यात जनवरी-अगस्त के दौरान 8.7 फीसदी कम रहा, जबकि जनवरी-सितंबर के दौरान निर्यात 34 फीसदी घटा है। भारत से रबर का निर्यात नगण्य रहा है, जबकि घरेलू बाजार में टायर उद्योग की मांग बढ़ने के कारण इस दौरान रबर आयात में भारी बढ़ोतरी रही है। सितंबर में भारत ने 20,000 टन रबर का आयात किया है, जबकि गत वर्ष इस दौरान 13,000 टन रबर का आयात किया गया था। (बिज़नस भास्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें