27 अक्तूबर 2009
छह माह में देश का सोना आयात 55 फीसदी गिरा
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव ऊंचे होने से चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से सितंबर के दौरान भारत में सोने का आयात लगभग 55 फीसदी कम कहने का अनुमान है। मुंबई बुलियन एसोसिएशन के सूत्रों के मुताबिक इस दौरान सोने का आयात 124।6 टन रहा जबकि पिछले साल इस दौरान 277 टन सोना आयात हुआ था। मुंबई बुलियन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश हुंडिया ने बताया कि आगामी दिनों में सोने का आयात अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर निर्भर करेगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम 1,050 डॉलर प्रति औंस से ऊपर बने रहे तो आयात कमजोर ही रहेगा। पिछले कैलेंडर वर्ष 2008 के दौरान भारत में 458 टन सोने का आयात हुआ था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले एक साल में डॉलर की कीमतों में लगभग 340 डॉलर प्रति औंस से ज्यादा की तेजी आ चुकी है। इस समय अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव 1,050 डॉलर प्रति औंस से ऊपर बने हुए है जबकि पिछले साल अक्टूबर में भाव 710 डॉलर प्रति औंस थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारी तेजी का असर देश में सोने के आयात पर पड़ रहा है। चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से अगस्त तक निर्यात घटकर 84.6 टन का ही हुआ है जबकि सितंबर महीने में भी आयात घटकर 35-40 टन ही होने की संभावना है। पिछले साल सितंबर महीने में 54 टन सोने का आयात हुआ था। अप्रैल से सितंबर के दौरान कुल आयात 277 टन हुआ था। आरआर इन्फॉर्मेशन एंड इन्वेस्टमेंट रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड के बुलियन विशेषज्ञ घनश्याम सुतार ने बताया कि चीन के बैंक डॉलर की बिकवाली कर सोने में निवेश कर रहे हैं।इसके अलावा विश्व के कई बड़े-बड़े हेज फंडों को भी भविष्य में सोने में निवेश लाभकारी लग रहा है। इसीलिए आगामी दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतें तेज ही बनी रह सकती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को सोने के भाव 1,055 डॉलर प्रति औंस पर खुले तथा दो डॉलर की नरमी के साथ 1053 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में दिसंबर महीने के वायदा में सोने के दाम 15,964 रुपये प्रति दस ग्राम पर खुले तथा 43 रुपये की गिरावट आकर 15,921 रुपये प्रति दस ग्राम रह गए। हाजिर में 15,979 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार करते देखा गया।ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बताया कि दिल्ली सराफा बाजार में सोमवार को सोने के भाव 16,220 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहे। हालांकि दाम महंगे होने के कारण सोने की मांग कमजोर बनी हुई है लेकिन ब्याह-शादियों के सीजन को देखते हुए गहनों की मांग बढ़ने की संभावना है। इस दौरान चांदी की कीमतों में 100 रुपये की तेजी आकर भाव 27,500 रुपये प्रति किलो रह गए। (बिज़नस भास्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें