मुंबई October 27, 2009
शेयर बाजार के बाद अब जिंस बाजार के वायदा कारोबार की अवधि बढ़ाने पर बहस शुरू हो गई है।
जिंस बाजार नियामक, वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) ने कारोबारी घंटे बढ़ाने के मसले पर बहस की शुरुआत की है, जैसा कि पिछले सप्ताह भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने पिछले हफ्ते किया था।
इस समय कमोडिटी एक्सचेंजों में जिंसों का वायदा कारोबार 10 बजे सुबह से शाम के 5 बजे तक होता है। हालांकि तमाम मौकों पर कारोबारियों ने कारोबार की अवधि बढ़ाकर शाम के 7.30 बजे तक किए जाने की मांग की।
वायदा बाजार आयोग के प्रवक्ता अनुपम मिश्र ने कहा, 'अभी तक तो किसी एक्सचेंज ने आयोग के सामने समयावधि बढ़ाए जाने का प्रस्ताव नहीं रखा है। अगर वे इस तरह का कोई अनुरोध करते हैं तो हम निश्चित रूप से उस पर चर्चा करेंगे।' (बीएस हिन्दी)
28 अक्टूबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें