कुल पेज दृश्य

28 अक्टूबर 2009

शादियों की धमक से भी नहीं बढ़ी सोने की चमक

आज यानी बुधवार से ब्याह-शादियों का सीजन शुरू हो गया है, लेकिन सोने के बाजार में अभी भी चमक नहीं दिख रही है। महंगे होने के कारण गहनों की बिक्री पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 50 फीसदी कम रही है। ऐसे में बिक्री बढ़ाने के लिए कई ज्वेलर्स नए-नए डिजाइनों का सहारा ले रहे हैं, लेकिन इसका भी अधिक असर नहीं दिख रहा है। दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 16100 रुपये प्रति दस ग्राम रहा, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका भाव 1039 डॉलर प्रति औंस रहा। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बताया कि इस समय सोने के दाम आसमान छू रहे हैं। इसका गहनों की मांग पर प्रतिकूल असर पड़ा है। गहनों की कीमतें पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले करीब 50 फीसदी अधिक हैं। पिछले साल इन दिनों सोने का भाव 12,400 रुपये प्रति दस ग्राम था जबकि इस समय इसका भाव 16,100 रुपये प्रति दस ग्राम चल रहा है। घरेलू बाजार में सोने की तेजी और मंदी अंतरराष्ट्रीय बाजार के भावों के हिसाब से भी तय होती हैं। गोयल ज्वेलर्स के विमल कुमार गोयल ने बताया कि ब्याह-शादियों का सीजन शुरू होने के बावजूद गहनों की बिक्री नहीं बढ़ रही है। ग्राहक नये गहने खरीदने के बजाय पुराने गहने देकर नये ले रहे हैं। ब्याह-शादियों के सीजन में गहनों की बिक्री बढ़ाने के लिए ग्राहकों को बनवाई में पांच से सात फीसदी की छूट दी जा रही है। लोग अपने बजट में कटौती कर रहे हैं। इसी तरह जयपुर में भी आभूषण विक्रेताओं का कारोबार परवान नहीं चढ़ पा रहा है। वैसे शादी के लिए राजस्थान के परंपरागत कुंदन-मीना जड़ित जेवरों की मांग जरूर निकल रही है।ज्वेलर्स एसोसिएशन, जयपुर के अध्यक्ष विवेक काला का कहना है कि वेडिंग सीजन शुरू होने से आभूषण कारोबार निश्चित रूप से बढ़ा है। पर सोने के भाव 15,000 हजार रुपये प्रति दस ग्राम के पार होने से ग्राहक बजट के हिसाब से खरीदारी को प्राथमिकता दे रहे हैं। जयपुर सर्राफा कमेठी के अध्यक्ष रामेश्वर गोयल का कहना है कि शादी के लिए खरीदारी के लिहाज से इस समय ग्रामीण इलाकों से मांग आ रही है। पंजाब में भी इन दिनों सोने की कीमतें 16,000 रुपये होने से इसकी मांग कम हो गई है जबकि पिछले साल इसकी कीमत 13,500 रुपये के आसपास थी। सतिंद्रा ज्वेलर्स, पटियाला के मालिक सतिंद्र कुमार के मुताबिक पिछले साल शादियों के मौसम में कारोबार काफी अच्छा रहा था। इस बार बाजार में 25 से 30 फीसदी तक मांग कम है। लुधियाना के नीटा ज्वेलर्स के मालिक हरबंस सिंह के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस बार शादियों का सीजन भी छोटा ही रहने की आशंका है। इससे मांग पर और असर पड़ेगा।लेकिन मध्य प्रदेश में सोने का भाव 16 हजार रुपये से ऊपर होने के बावजूद ज्वेलरी बाजार गुलजार है। लोग हीरे की ज्वेलरी भी पसंद कर रहे हैं। जीआरजी ज्वेलर्स के राजेश वर्मा के अनुसार शादी के लिए ज्यादातर लोग लाइट वेट ज्वेलरी ही पसंद कर रहे हैं। नयनतारा ज्वेलर्स के संचालक श्याम मंगल ने भी कहा कि सोने के दाम अधिक होने के बावजूद लोग अच्छी खरीदारी कर रहे हैं। (बिज़नस भास्कर ग्रुप)

कोई टिप्पणी नहीं: