24 अक्तूबर 2009
धान पर बोनस और गेहूं का एमएसपी अगले सप्ताह
केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने संकेत दिया है कि धान पर बोनस और अगले खरीफ सीजन (वर्ष 2010-11) के लिए गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की घोषणा अगले सप्ताह की जा सकती है। इस संबंध में केंद्रीय मंत्रिमंडल की अगले सप्ताह होने वाली बैठक में निर्णय लिया जाएगा। चीनी के बारे में पवार का कहना था कि इसके आयात से चीनी के भाव में तेजी थम जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि कृषि उपजों पर बढ़ती लागत को देखते हुए किसानों को उपज का उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए उपभोक्ताओं को थोड़ी मंहगाई के लिए तैयार रहना चाहिए। शुक्रवार को यहां पंजाब की खन्ना और राजपुरा मंडियांे मंे धान खरीद व्यवस्था की समीक्षा करने आए पवार ने कहा कि इस साल केंद्रीय पूल में पंजाब और हरियाणा से पिछले साल की तुलना मंे अधिक चावल खरीद होने की उम्मीद है। उन्होंने पंजाब से इस साल 85 लाख टन चावल खरीद की संभावना जताई जबकि पिछले साल यहां से 80 लाख टन चावल केंद्रीय पूल के लिए खरीदा गया था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसानांे से ज्यादा से ज्यादा खरीफ उपजों की खरीद की जाएगी। पवार ने कहा कि सूखे के चलते भले ही खरीफ फसलों का रकबा 60 लाख हैक्टेयर कम रहा है लेकिन केंद्र के पास खाद्यान्नों का पर्याप्त बफर स्टॉक है। उन्हांेने कहा कि कर्नाटक में बाढ़ के चलते खाद्यान्न संकट हुआ है जिसकी भरपाई केंद्र सरकार करगी। उन्होंने कहा कि सूखे के चलते खरीफ फसलांे के घटे रकबे की भरपाई इस बार रबी फसलांे से की जाएगी।रबी फसलांे का रकबा बढ़ाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए उन्हंे पर्याप्त बीज और खाद उपलब्ध कराई जा रही है। राज्यांे के कृषि विभागों को भी किसानों के लिए एक्सटेंशन सर्विसेज बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। पवार ने सूखे के चलते खरीफ फसलों की सिंचाई के लिए पंजाब और हरियाणा में खरीदी गई महंगी बिजली के एवज में सब्सिडी दिए जाने का संकेत दिया है। उन्हांेने कहा कि इस बावत पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्री भी प्रधानमंत्री से भेंटकर कर मांग कर चुके हैं। इस पर कैबिनेट पहले भी चर्चा कर चुका है और संभवत: आगामी बैठक में इस बार में कोई निर्णय लिया जा सकता है। पवार ने यह भी कहा कि केंद्र द्वारा खुले बाजार में बेचे जाने वाले गेहूं का मूल्य 1300 से 1700 रुपये प्रति क्विंटल रह सकता है। (बिज़नस भास्कर)
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें