कुल पेज दृश्य

27 अक्टूबर 2009

कच्चा तेल गया 80 डॉलर से नीचे

नई दिल्ली October 26, 2009
अर्थव्यवस्था में सुधार को लेकर संदेह के चलते एशियाई बाजार में आज कच्चे तेल की कीमत 80 डॉलर प्रति बैरल के नीचे चली गई। न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में दिसंबर डिलिवरी के लिए कच्चे तेल की कीमत 74 सेंट घटकर 79।8 डॉलर प्रति बैरल रह गई। यह लगातार तीसरा दिन है, जब कच्चे तेल की कीमत में कमी हुई। शुक्रवार को इसकी कीमत 69 सेंट घटकर 80.5 डॉलर हो गई थी। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते कच्चा तेल 82 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया था। (बीएस हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: