कुल पेज दृश्य

10 अक्टूबर 2009

लौट रही है स्टील की चमक

नई दिल्ली October 09, 2009
स्टील क्षेत्र में घरेलू व वैश्विक मंदी के दिन लदते हुए नजर आ रहे हैं। स्टील की कीमतों में उछाल आ रही है। ऑटोमोबाइल और कंस्ट्रक्शन क्षेत्र में स्टील की मांग में इजाफा हो रहा है।
नतीजतन, कई स्टील कंपनियों ने भाव बढ़ाना शुरू कर दिया है। विशेषज्ञों के मुताबिक आने वाले दिनों में स्टील कीकीमतों में मजूबती आ सकती है। ऐसे में स्टील निर्माताओं, फरनेस वालों, रिरोलर, उपभोक्ताओं और स्टील आधारित कंपनियों के लिए वायदा में हेजिंग करने का लाभ मिल सकता है।
गौरतलब है कि वैश्विक मंदी के दिनों में अनेक विकसित देश प्रभावित हुए। उनकी विकास दर नकारात्मक हो गई जबकि चीन और भारत की अर्थव्यवस्था पर मंदी का इतना ज्यादा नहीं देखा गया। विकसित देशों में समय से पहले ही सुधार के संकेत ने अमेरिका, जापान, जर्मनी और फ्रांस के आर्थिक विश्लेषकों, अर्थशास्त्रियों और उनकी सरकारों को चकित कर दिया।
आज वे सकरात्मक जीडीपी ग्रोथ के बल पर मंदी से बाहर निकलने लगे हैं। इसके बावजूद इन देशों में स्टील इंडस्ट्री में विकास जल्द नहीं हो रही है जबकि भारत और चीन के स्टील सेक्टर में प्रगति शुरू हो गई है। देश की अग्रणी कंपनी टाटा स्टील इस क्षेत्र में अगले पांच साल में उत्पादन बढ़ाने के लिए 40,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा कर चुकी है।
इस्पात मंत्रालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार चालू वर्ष में अप्रैल से जुलाई के दौरान स्टील के उत्पादन व उपभोग में क्रमश: 4 प्रतिशत व 5.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हो चुकी है, जो साल 2008-09 के समान अवधि में क्रमश: 0.6 प्रतिशत व 0.5 प्रतिशत थी। उत्पादन व उपभोग में इस तरह की उल्लेखनीय बढ़ोतरी ऑटोमोबाइल, कंस्ट्रक्शन और उपभोक्ता वस्तुएं बनाने वाली कंपनियों की मांग में जबर्दस्त बढ़ोतरी से मुमकिन हुआ।
एमसीएक्स पर स्टील के अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर यानी तीन अनुबंध उपलब्ध हैं । इन अनुबंधों के लिए गाजियाबाद को डिलिवरी केंद्र बनाया गया है। इसके अतिरिक्त गोविंदगढ़ और रायपुर में भी डिलिवरी केंद्र है। एमसीएक्स पर उपलब्ध अनुबंधों का ट्रेडिंग यूनिट 10 टन, अधिकतम ऑर्डर साइज 300 टन, टिक साइज 10 रुपये और दैनिक घटबढ़ 4 फीसदी है। यानी कीमत में चार फीसदी की घटबढ़ के बाद सर्किट लगा दिया जाएगा।
अनुमान है कि अगले 3-4 साल में स्टील की बढ़ती मांग के चलते घरेलू स्टील की कीमतों में अच्छी खासी बढ़ोतरी हो सकती है जबकि दुनिया की अनेक अग्रणी स्टील कंपनियों के उत्पादन फिलहाल 50 फीसदी कम हो रहे हैं। सिर्फ चीन व भारत ही ऐसे देश हैं, जहां स्टील क्षेत्र में सकारात्मक विकास देखने को मिला है।
9 अक्टूबर को स्टील वायदा भाव
परिपक्वता खुला उच्चतम न्यूनतम बंद20 अक्टूबर 21920 22260 21730 22170 20 नवंबर 22140 22520 22140 22500कीमतें रुपये प्रति टन में आंकड़े- एमसीएक्स (बीएस हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: