मुंबई October 09, 2009
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) ने अक्टूबर में समाप्त होने वाले सोने के सौदे की 5000 किलो की रिकॉर्ड डिलिवरी दी। ऐसा दीवाली के चलते हुआ है।
इसके पहले सोने की डिलिवरी देने का रिकॉर्ड अक्टूबर 2006 में बना था, जब एक्सचेंज ने 1893 किलो सोने की डिलिवरी दी थी। डिलिवरी की प्रक्रिया में 45 सदस्य शामिल हुए। इससे हाजिर बाजार के कारोबारियों और सोने में निवेश करने वाले निवेशकों के विश्वास का पता चलता है।
----
सोने पर मिलेगा सुहागा
दिलीप कुमार झा / मुंबई October 09, 2009
सोना आसमान पर क्या चढ़ा, उसके जेवरात बेचने वाले कारोबारियों की नींद उड़ गई। कहीं सोने की चमक से बेचैन होकर ग्राहक लौट न जाएं, यह सोचकर उन्होंने छूट और तोहफों की झड़ी लगा दी है।
इस बाजार की प्रमुख खिलाड़ी रिलायंस मनी को तो उम्मीद है कि दशहरा से दीवाली के दौरान उनकी कंपनी 2 क्विंटल सोना बेचने में कामयाब होगी। कंपनी 10 ग्राम सोने के बिस्कुट के साथ आधे ग्राम का सोने का सिक्का मुफ्त दे रही है।
इसके अलावा सोने की कीमतों पर भी 5 फीसदी की छूट दी जा रही है। रिलायंस मनी के निदेशक और सीईओ सुदीप बंद्योपाध्याय कहते हैं कि कंपनी ज्यादा बिक्री के जरिये अपने मुनाफे का गणित भी नहीं बिगड़ने देगी।
विश्व स्वर्ण परिषद ने करीब 100 रिटेलरों के साथ देश भर में 'ग्रेट इंडियन गोल्ड रश' ऑफर चलाया। इसके तहत 5,000 रुपये से ऊपर की खरीद करने वाले ग्राहक को सोने का सिक्का मिल सकता है। त्रिभुवनदास भीमजी जवेरी ज्वैलर्स और एमएमटीसी जैसी सरकारी कंपनियां भी इस राह चलीं।
नामचीन हीरा रिटेलर गीतांजलि समूह इन दिनों हीरे के आभूषणों पर 15 से 20 फीसदी की छूट दे रहा है। मुंबई के गोयनका डायमंड ऐंड ज्वैल्स में भी हीरे के आभूषणों पर खासी छूट मिल रही है। आभूषण रिटेल में बड़े नाम तनिष्क में भी 2 लाख रुपये तक की खरीद पर 10 फीसदी की छूट दी जा रही है।
टाइटन इंडस्ट्रीज की ज्वैलरी शाखा के मुख्य परिचालन अधिकारी सी के वेंकटरामन कहते हैं, 'छूट की वजह से मार्जिन में जो कमी आ रही है उसकी भरपाई बिक्री से हो रही है।' हीरा कारोबार के केंद्र सूरत में तो हीरे के आभूषणों पर 50 फीसदी तक छूट मिल रही है।
सोने और हीरे के ज़ेवरात बनाने वाले लाए ऑफरसोने के तो भाव से सहमे ग्राहकों को लुभाने का यत्नत्योहारी सीज़न में ज्यादा से ज्यादा बिक्री का इरादा ऑफरों के जरिये बिक्री में 50 से 100 फीसदी तेज़ी (बीएस हिन्दी)
10 अक्टूबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें