कुल पेज दृश्य

16 अक्तूबर 2009

शुरूआती दौर में धान की सरकारी खरीद पिछड़ी

चालू खरीफ मार्केटिंग वर्ष 2009-10 के शुरुआती दौर में धान की सरकारी खरीद 20 फीसदी पिछड़ गई है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के सूत्रों के अनुसार अभी तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर 24।67 लाख टन धान की खरीद ही हो पाई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 31.03 लाख टन की खरीद हो चुकी थी। एक तो प्रतिकूल मौसम से चालू खरीफ सीजन में धान की रोपाई 59.3 लाख हैक्टेयर कम एरिया में हो पाई। दूसरा, किसानों द्वारा परमल धान के बजाय बासमती (पूसा-1121) की ज्यादा रोपाई की गई। ऐसे में चालू खरीद सीजन में मोटे चावल वाले धान की कुल खरीद पिछले साल से कम रहने की आशंका है। एफसीआई के सूत्रों के मुताबिक अभी तक हुई कुल खरीद में पंजाब की हिस्सेदारी 17.90 लाख टन और हरियाणा की हिस्सेदारी 6.48 लाख टन है।पंजाब में पिछले साल की समान अवधि में 23.94 लाख टन और हरियाणा में 6.95 लाख टन धान की हो चुकी थी। अन्य राज्यों कर्नाटक में अभी तक मात्र 25 हजार टन, चंडीगढ़ में 3000 टन और तमिलनाडु में मात्र 270 टन धान की खरीद हुई है। चालू खरीद सीजन के लिए केंद्र सरकार ने धान के एमएसपी में 100 रुपये की बढ़ोतरी की थी। इसके बाद ए ग्रेड के लिए भाव 980 रुपये और कॉमन धान के लिए 950 रुपये प्रति क्विंटल रखा गया है। वर्ष 2008-09 में धान की सरकारी खरीद 300 लाख टन से ज्यादा की हुई थी। पंजाब की गिद्दड़बाहा मंडी स्थित मैसर्स नरेश कुमार एंड संस के प्रोपराइटर नरेश कुमार ने बताया कि मंडी में परमल धान की दैनिक आवक चार-पांच लाख कट्टे (प्रति कट्टा-35 किलो) की हो रही है।सरकार द्वारा धान की सरकारी खरीद पर किसानों को बोनस मिलने की संभावना है इसलिए कुल आवक का 99 फीसदी धान सरकारी खरीद केंद्रों पर बिक रहा है। पंजाब की मंडियों में पूसा-1121 धान के भाव घटकर 2100-2150 रुपये और डुप्लीकेट बासमती के भाव 1450-1500 रुपये प्रति क्विंटल रह गये। पिछले एक सप्ताह में इसकी कीमतों में करीब 250 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट आ चुकी है। पिछले साल दिसंबर-जनवरी में पूसा-1121 धान के भाव बढ़कर 3200-3300 रुपये प्रति क्विंटल तक हो गए थे। कैथल मंडी स्थित मैसर्स खुरानिया एग्रो के डायरेक्टर रामविलास खुरानिया ने बताया कि परमल धान की दैनिक आवक एक लाख बोरी की हो रही है। चालू महीने के आखिर तक परमल की आवक का दबाव रहेगा। नवंबर के शुरू में बासमती की आवक बढ़ जाएगी। पूसा-1121 धान के भाव घटकर कैथल मंडी में 2000 रुपये और डुप्लीकेट बासमती धान के भाव घटकर 1500-1550 रुपये प्रति क्विंटल रह गए।उधर दिल्ली की नरेला मंडी स्थित मैसर्स रमेश कुमार एंड कंपनी के प्रोपराइटर राजेश कुमार ने बताया कि मंडी में धान की आवक बढ़कर 60-65 हजार बोरी की हो गई है। पूसा-1121 धान के भाव घटकर 1950-2000 रुपये, शरबती के 1300-1370 रुपये आरएस-10 के 1275-1325 रुपये और डुप्लीकेट बासमती के भाव1750-1950 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। (बिज़नस भास्कर....आर अस राणा)

कोई टिप्पणी नहीं: