नई दिल्ली October 12, 2009
मॉनसून पर बेवफाई की तोहमत मढ़ते-मढ़ते आखिर मौसम विभाग ने कबूल कर ही लिया कि कम बारिश के संकेत भांपने में उससे ही गलती हो गई थी।
लेकिन विभाग का यह भी कहना है कि इस बार अंदाजा लगाने में केवल वही गलत साबित नहीं हुआ है बल्कि देश और विदेश के कई संगठन इस बार बारिश की बूंदों का अंदाजा लगाने में नाकाम रहे। बरसात का मौसम खत्म होने के बाद अपनी पेश रिपोर्ट में विभाग ने कहा है, 'इस साल मॉनसून के बारे में हमारे अनुमान गलत साबित हुए।' विभाग ने कहा है कि दक्षिण क्षेत्र को छोड़कर उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व, मध्य भारत के बारे में उसके अनुमान गलत साबित हुए।
विभाग जिस तंत्र के मुताबिक अनुमानों का ऐलान करता है उसमें 2002 से कई तब्दीलियां की गई हैं लेकिन इसके बावजूद इससे अपेक्षित परिणाम नहीं मिल पाए हैं। (बीएस हिन्दी)
12 अक्तूबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें