कुल पेज दृश्य

19 अक्टूबर 2009

तीन महीने में शुरू होगा एमएमटीसी का करेंसी एक्सचेंज

नई दिल्ली : एमएमटीसी अपना करेंसी फ्यूचर्स एक्सचेंज अगले तीन महीने में शुरू करेगी। यह देश का चौथा ऐसा एक्सचेंज होगा। कंपनी के सीएमडी संजीव बत्रा ने बताया कि एमएमटीसी ने इसके लिए 20
सरकारी बैंकों के अलावा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और जेपी कैपिटल के साथ करार किया है। इलाहाबाद बैंक, आंध्रा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक जैसे कई बैंक एमएमटीसी को इस एक्सचेंज की शुरुआत में मदद करेंगे। देश के फाइनेशियल सेक्टर के विकास और बढ़ते विदेशी व्यापार को देखते हुए यह एक्सचेंज विदेशी मुद्रा में ट्रांजैक्शन करने वालों के लिए मददगार होगा। अभी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया की यूनिट एमसीएस-एसएक्स करेंसी फ्यूचर्स के कारोबार के लिए प्लेटफॉर्म मुहैया करा रहे हैं। एमएमटीसी का 2008-09 में टर्नओवर 36,000 करोड़ रुपए का था। कंपनी इंडियाबुल्स के साथ मिलकर एक कमोडिटी एक्सचेंज भी स्थापित कर रही है। इसकी शुरुआत अगले महीने होगी। एमएमटीसी देश की सबसे बड़ी इंटरनेशनल ट्रेडिंग कंपनी है। यह खनिज, कीमती धातुओं, उर्वरक, कोयला और ऊर्जा में कारोबार करती है। (ई टी हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: