कुल पेज दृश्य

19 अक्टूबर 2009

आने वाले वक्त में सोने की चमक बढ़ेगी या घटेगी?

मुंबई: आने वाले वक्त में सोने की कीमत और ऊपर चढ़ेगी या इसमें गिरावट आएगी? इस सवाल पर कमोडिटी बाजार के जानकार भी बंटे हुए हैं। कुछ का मानना है कि सोना आगे सस्ता हो सकता है। वहीं कुछ जानकार कह रहे हैं कि शॉर्ट टर्म में इसके भाव भले ही गिरें, लेकिन उसके बाद सोना फिर 16,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच जाएगा। जो जानकार सोने में तेजी का दावा कर रहे हैं, उनका कहना है कि डॉलर का भाव गिरने से कीमती धातु में रैली जारी रहेगी। वहीं कुछ एक्सपर्ट इसी वजह से कीमत में गिरावट का अनुमान लगा रहे हैं। इनका कहना है कि सोने की कीमत 15,000 रुपए प्रति 10 ग्राम हो जाएगी। ये जानकार यह भी कह रहे हैं कि सोना इसी स्तर के आसपास बना रहेगा। सोने के सस्ता होने का दावा करने वाले जानकारों के मुताबिक, घरेलू सर्राफा बाजार में मार्च 2008 की कहानी दोहराई जा सकती है।
तब अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसका हाजिर भाव 1032.7 डॉलर प्रति औंस की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। हालांकि रुपए की मजबूती से घरेलू बाजार में सोने की कीमत 14,970 रुपए प्रति 10 ग्राम तक ही पहुंची थी। मार्च 2008 में डॉलर के मुकाबले रुपया 40.84 के स्तर पर था। रुपए में उतार-चढ़ाव आने पर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में आए बदलाव का अक्स पूरी तरह घरेलू बाजार में नहीं दिखता। रुपए के मजबूत होने पर सोने का आयात सस्ता होता है। इससे घरेलू बाजार में भी इसकी कीमतें गिरती हैं। मुंबई स्थित कमोडिटी रिसर्च फर्म कॉमट्रेंड्ज के डायरेक्टर ज्ञानशेखर त्यागराजन का कहना है, 'दिवाली के बाद सोना मौजूदा 15,800 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर से फिसल सकता है।' अमेरिका में ब्याज दरें शून्य के आसपास चल रही हैं। ज्ञानशेखर के मुताबिक, वहां की अर्थव्यवस्था पर भी महंगाई दर का दबाव बढ़ सकता है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व संकेत दे चुका है कि ब्याज दरों की समीक्षा समय से पहले ही हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो सोना में पैसा लगा चुके लोग मुनाफावसूली करेंगे। उनका कहना है कि सोने की कीमत शॉर्ट टर्म में मौजूदा 15,800 से गिरकर 15,500 रुपए प्रति 10 ग्राम हो सकती है। उसके बाद यह 15,500 रुपए से 16,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के बीच कारोबार करेगा। वहीं, एडमिसी कमोडिटीज के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट देबज्योति चटर्जी का भी मानना है कि डॉलर में गिरावट से सोने की कीमतों को समर्थन मिलेगा। उनका भी कहना है कि शॉर्ट टर्म में सोना गिरकर 15,500 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। उसके बाद यह 15,500 से 15,900 रुपए प्रति 10 ग्राम के बीच कारोबार करेगा। हालांकि बुलियन एनालिस्ट भार्गव वैद्य और जियोजित कॉमट्रेड के डायरेक्टर सी पी कृष्णन के मुताबिक, रुपए में मजबूती से सोना सस्ता होगा। वैद्य ने कहा, 'सोना नवंबर तक ही 15,000-15,200 रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है।' उन्होंने बताया कि डॉलर के मुकाबले यूरो और येन में जितनी मजबूती आई है, उतनी अभी रुपए में नहीं आई। वैद्य के मुताबिक, ऐसे में लंबे वक्त तक सोना 15,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास बना रह सकता है। (ई टी हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: