कोलकाता October 12, 2009
वैश्विक स्टील बाजार के दिन अब बहुरते नजर आ रहे हैं। वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन (डब्ल्यूएसए) ने स्टील के इस्तेमाल में पहले 14.1 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान लगाया था, जो अब घटकर 8.6 प्रतिशत रह गया है।
दुनिया के 180 स्टील उत्पादकों, जिसमें विश्व के 20 बड़े उत्पादकों में से 19 शामिल हैं, का प्रतिनिधित्व करने वाले संगठन डब्ल्यूएसए ने एक वक्तव्य में कहा है कि 2009 में अब दबाव 8.6 प्रतिशत घटकर 110.4 करोड़ टन रह गया है। यह पहले दिए गए आंकड़ों की तुलना में एक बेहतरीन आंकड़ा है, जो अप्रैल 2009 में जारी किया गया था।
अप्रैल-09 में जारी आंकड़ों में 14.1 प्रतिशत की गिरावट के अनुमान लगाए गए थे। 2009 में भारत में वृध्दि दर 8.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जबकि पहले 2 प्रतिशत का अनुमान था। 2010 में भारत में स्टील की खपत में 12.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी का अनुमान लगाया गया है।
औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के फैक्टरी उत्पादन के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 22 महीने में उच्चतम विकास दर रही, जो संकेत देता है कि भारत में स्टील की खपत में सुधार हो रहा है। उपभोक्ता वस्तुओं में 22.3 प्रतिशत की वृध्दि दर दर्ज की गई है, जो पिछले साल 3.9 प्रतिशत थी।
वैश्विक आंकड़ों में सुधार की प्रमुख वजह चीन में स्टील की भारी मांग की वजह से आई है। चीन में 2009 में स्टील की खपत में 18.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी का अनुमान है, जो 52.6 करोड़ टन होगा। यह स्टील के वैश्विक उपभोग का 47 प्रतिशत है।
डब्ल्यूएसए ने यह भी कहा है कि 2009 की दूसरी छमाही के दौरान स्टील की मांग बढ़ी है और 2010 में स्टील की वैश्विक मांग 9.2 प्रतिशत बढ़कर 120.6 करोड़ टन रहने का अनुमान है। यह 2008 में हुई खपत का स्तर होगा।
वर्ल्ड स्टील इकोनॉमिक्स कमेटी के चेयरमैन डैनियल नोवेगिल ने कहा, 'हमने अप्रैल में जो अनुमान लगाए थे, उसकी तुलना में वैश्विक रिकवरी कहीं बेहतर रही। हमारे हालिया अनुमान के मुताबिक चीन में 2009 के दौरान मांग में 19 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी और 2010 में यह बढ़ोतरी 5 प्रतिशत होगी। उभरती अर्थव्यवस्थाओं में 2009 के दौरान 17 प्रतिशत की मंदी थी, वहीं इनकी मांग में 2010 में 12 प्रतिशत की बढ़ोतरी के अनुमान हैं।
विकसित अर्थव्यवस्था वाले देशों में स्टील की खपत में 2009 के दौरान 34 प्रतिशत की मंदी रही, वहीं 2010 में 15 प्रतिशत मांग बढ़ने के अनुमान हैं। इस तरह से कुल मिलाकर पूरी दुनिया में स्टील 2010 में स्टील की मांग में बढ़ोतरी होगी।
वित्तीय संकट के पहले स्टील की वैश्विक मांग उभरती अर्थव्यवस्था वाले देशों, खासकर चीन में मांग महत्वपूर्ण रही, जिससे स्टील की वैश्विक मांग प्रभावित रही और उम्मीद की जा रही है कि निकट भविष्य में इनका प्रभाव स्टील की मांग पर बना रहेगा।' (बीएस हिन्दी)
13 अक्तूबर 2009
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें