कुल पेज दृश्य

16 अक्टूबर 2009

सोना मंहगा, पर ग्राहकों की पहली पसंद

नई दिल्ली, मुंबई - सोने के दाम आसमान पर हैं और जमीन पर मौजूद खरीदार की आंखें उसकी चमक से चुंधिया रही हैं। लेकिन इसके बावजूद सोने से मुहब्बत दिनोंदिन परवान चढ़ रही है। एक साल के अंतराल पर सुनहरी धातु के दाम धनतेरस पर 34 फीसदी मजबूत होकर 16,200 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए हैं, लेकिन इसकी बिक्री में कमी आने का कोई संकेत नहीं है। यह दिन सोने की खरीदारी के लिए काफी शुभ माना जाता है और कीमतें बढ़ने के बावजूद खरीदारों का उत्साह ठंडा नहीं पड़ा। पिछले साल धनतेरस के दिन सोना 12,070 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर था। दिल्ली सर्राफा बाजार के प्रेसिडेंट सुरेंद जैन ने कहा, 'पिछली दिवाली से सोने के दामों में काफी इजाफा हुआ है। अगर आप साल 2000 से सोने के दामों पर नजर डालें, तो देखेंगे कि उसके बाद से कीमतों में कमी नहीं आई है।' बीते आठ साल में पहली बार ग्राहकों ने गुरुवार के दिन धनतेरस पर 16,000 रुपए प्रति दस ग्राम के बावजूद सोने की जमकर खरीदारी की। दिल्ली में सोने के दाम 170 रुपए लुढ़ककर 16,080 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए, जिससे ग्राहकों को और उत्साह मिला।देश की व्यापारिक राजधानी मुंबई में भी ग्राहकों ने भी सोने से दिल लगाया। गहनों के प्रमुख बाजार झावेरी बाजार में जिन दुकानदारों से ईटी ने बातचीत की, उन्होंने साफ किया कि धनतेरस की बिक्री के आगे पिछले साल का त्योहार फीका दिखता है। पिछले साल की तुलना में सोने की कीमतें 20-30 फीसदी बढ़ी हैं, लेकिन ग्राहकों को इससे कोई फर्क पड़ता नहीं दिखा।

टीबीजेड के महाप्रबंधक आर के नागरकर ने कहा, 'धनतेरस के दौरान बिक्री बेहतरीन तरीके से रफ्तार पकड़ रही है और हमें उम्मीद है कि पिछले साल के आंकड़ों की तुलना में इस बार बढि़या रहेगा, क्योंकि खरीदारी के लिए बढि़या वक्त इस बार दो दिन पड़ रहा है।' उन्होंने कहा, 'इस साल त्योहारों के महीने के दौरान ज्यादा बिक्री ज्यादा रही है, क्योंकि सुनहरी धातु में काफी लोग सहज वैल्यू देखते हैं। खास तौर से पिछले साल शेयर बाजार में भारी गिरावट और प्रॉपटीर् की कीमतों में कमी आने के बाद ऐसा अधिक देखने को मिल रहा है। इसलिए इस दफा दाम ज्यादा होने के बावजूद लोग ज्वैलरी खरीद रहे हैं, क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि सोने की कीमतें आगे भी बढेंगी।' कुछ लोग सोने की बिक्री इस बार कम रहने की बात भी कर रहे हैं, लेकिन कुमार जैन के शोरूम यूटीजेड में ग्राहकों की भीड़ इस बात को दरकिनार करती मालूम देती है। (ई टी हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: