कुल पेज दृश्य

15 अक्तूबर 2009

नई ऊंचाई पर पहुंच गया सोना

मुंबई October 13, 2009
विदेशी बाजार में कच्चे तेल की मजबूती और डॉलर की गिरावट की वजह से सोने की चमक और बढ़ गई।
मुंबई सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें मंगलवार को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं। स्टैंडर्ड गोल्ड की कीमतों में एक दिन में 190 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई।
मुंबई में स्टैंडर्ड गोल्ड की कीमतें 16,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं, जिसमें एक दिन पहले की कीमतों की तुलना में 190 रुपये की बढ़त दर्ज की गई। 16 सितंबर को सोना 15,980 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंचा था। अक्टूबर में त्योहारी मौसम के असर से मांग में बढ़ोतरी ने भी कीमतों में आग लगाने में खासी मदद की।
पश्चिमी भारत में पुश्या नक्षत्र के शुभ अवसर पर 12 अक्टूबर को सोने की भारी खरीदारी हुई। इस अवसर पर मराठी और गुजराती बड़े पैमाने पर सोने की खरीदारी करते हैं। खुदरा कारोबारियों का कहना है कि गंभीर खरीदारों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की वजह से बिक्री में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में महंगे दाम के बावजूद 20-40 प्रतिशत का इजाफा हुआ।
लंदन में तो सोने ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। मंगलवार के कारोबार में वहां सोना 1068.15 डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंच गया। अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर की कीमतों में गिरावट ने इसमें खासी मदद दी, जिससे लोगों ने सोने की खरीदारी विकल्प के रूप में की। सोमवार को न्यूयार्क में सोना 1055.25 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।
कच्चे तेल ने भी सोने के साथ कदमताल की और इसके पहले दिन की तुलना में 2 डॉलर चढ़कर कच्चा तेल 74.27 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। तेल की कीमतें चढ़ने और इस साल के दौरान आभूषणों की बिक्री में कमी के बाद सोने की मांग में सुधार हुआ है और सोने की कीमतें बढ़ी हैं।
अमेरिकी मुद्रा मंगलवार को यूरो की तुलना में 13 माह के सबसे कमजोर स्तर पर पहुंच गई। डॉलर की कमजोरी की वजह से सोने और चांदी की मांग में बढ़ोतरी हुई है। रुपये के मुकाबले डॉलर मंगलवार को कमजोर होकर 46.32 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया।
भारत में त्योहारी मौसम और शादी विवाह के चलते भविष्य में भी मांग बने रहने के आसार हैं। इस माह की 15 तारीख को धनतेरस है, जिसमें पूरे देश भर में सोने की जबरदस्त मांग रहती है। मुंबई स्थित पुष्पक बुलियंस के निदेशक केतन सर्राफ ने कहा कि हालांकि खरीदार कीमतों में कमी का इंतजार कर रहे हैं, इसके बावजूद हम उम्मीद कर रहे हैं कि धनतेरस में सोने की अच्छी मांग रहेगी।
सोने में अनिश्चितता की एक वजह अमेरिका में हाउसिंग बाजार में सुधार को लेकर उहापोह भी है। अर्थव्यवस्था को सही राह पर लाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने बाजार कर्ज में बढ़ोतरी कर दी है। विश्लेषकों का मानना है कि इससे मौद्रिक आपूर्ति बढ़ेगी और महंगाई दर और अवमूल्यन को बढ़ावा मिलेगा।
मुंबई में स्टैंडर्ड गोल्ड 16,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा कच्चे तेल की कीमतों और गिरते डॉलर ने बढ़ाए दामपुष्या नक्षत्र के अवसर पर गुजराती और मराठी लोगों ने की जबरदस्त खरीदधनतेरस में भी कारोबारियों को मांग बढ़ने के आसार (बीएस हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: