कुल पेज दृश्य

15 अक्तूबर 2009

नहीं होगी खाद्यान्न आयात की जरूरत : थॉमस

नई दिल्ली October 14, 2009
खड़ी फसलों के नुकसान और बारिश में कमी से उत्पादन प्रभावित होने के बावजूद भारत को खाद्यान्न आयात की जरूरत नहीं होगी। कृषि राज्य मंत्री केवी थॉमस ने कहा,'अभी खाद्यान्न आयात की कोई जरूरत नहीं है। हमारे पास स्टॉक में पर्याप्त गेहूं और चावल है।'
उन्होंने कहा कि भारत के पास गेहूं और चावल का पर्याप्त भंडार है इसलिए इन फसलों का आयात करने की आवश्यकता नहीं है मगर दलहन के मामले में हर साल की तरह 30 से 40 लाख टन तक की कमी पूरा करने के लिए देश को विदेशों से दलहन का आयात करना होगा।
हाल ही में हुई तेज बारिश और बाढ़ के चलते देश के दक्षिणी और पश्चिमी इलाकों में मक्के और धान की फसल बर्बाद हो गई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अगस्त महीने के अंत तक भारत के पास चावल और गेहूं का करीब 4.7 करोड़ टन का भंडार उपलब्ध है जबकि सरकारी एजेंसियों की खरीद 5.839 करोड़ टन के ताजा रिकार्ड को छू गया है।
सूखे के कारण धान के अलावा दलहन फसलों को लेकर पैदा हुई आशंका ने इनकी कीमतों को आसमान पर पहुंचा दिया है। पिछले चार महीनों में चावल की तरजीही किस्मों की कीमत करीब 25 प्रतिशत बढ़ गई है। (बीएस हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: