कुल पेज दृश्य

16 अक्टूबर 2009

हिंदुस्तान जिंक ने बढ़ाए जस्ते, सीसे के दाम

नई दिल्ली October 15, 2009
वेदांत रिसोर्सेज समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने लंदन मेटल एक्सचेंज में कीमतों में उतार-चढ़ाव को देखते हुए जस्ता की कीमत 2,800 रुपये प्रति टन और सीसा की कीमत 1,500 रुपये प्रति टन बढ़ा दी है।
कंपनी ने एक सर्कुलर जारी कर कहा कि बढ़ी हुई कीमतें आज से प्रभावी हो गईं हैं। गैल्वनाइज्ड स्टील तैयार करने के काम आने वाले जस्ते की कीमत अब 1,12,800 रुपये प्रति टन हो गई है, जबकि बैटरी, रबर और पेंट उद्योग में इस्तेमाल किए जाने वाले सीसे की कीमत 1,21,000 रुपये प्रति टन हो गई है।
कंपनी ने हालांकि चांदी की कीमत 182 रुपये प्रति किलो घटाकर 27,640 रुपये प्रति किलो कर दी है। चांदी का प्रयोग सामान्यतया बिजली के उपकरणों, कंडक्टर, आईने और केमिकल रिएक् शन्स में उत्प्रेरक के रूप में किया जाता है। डेंटल फिलिंग के लिए प्रयोग किए जाने वाले पेस्ट में भी इसे इस्तेमाल किया जाता है।
कंपनी द्वारा सामान्यतया सप्ताह में दो बार कीमतों की समीक्षा लंदन मेटल एक्सचेंज के हिसाब से की जाती है। हालांकि चांदी की कीमतों पर प्रतिदिन नजर रखी जाती है। पिछले सप्ताह एलएमई में जस्ते की कीमतें 1900 डॉलर से बढ़कर 1987 डॉलर प्रति टन हो गई हैं। (बीएस हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: