कुल पेज दृश्य

16 अक्टूबर 2009

दो दिन में 2 रुपये प्रति किलो महंगी हुई चीनी

नई दिल्ली October 15, 2009
तीन राज्यों में चुनाव समाप्त होते ही चीनी की थोक कीमत एक बार फिर 30 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर को पार कर गयी।
गत दो दिनों में चीनी के थोक भाव में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई है तो पिछले पांच दिनों में इसकी कीमत में 3.50 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा दर्ज किया गया है। थोक मंडी में चीनी की आपूर्ति में कमी बतायी जा रही है।
कीमतों में पिछले एक माह से हो रहे उतार-चढ़ाव से चीनी कारोबारियों को घाटे का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को थोक बाजार में चीनी की कीमत 31.50 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गयी। पांच दिन पहले यह कीमत 28 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
चीनी के थोक कारोबारियों के मुताबिक बुधवार को चीनी की कीमतों में 1.50 रुपये प्रति किलोग्राम और गुरुवार को 50 पैसे प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। बाजार सूत्रों के मुताबिक चीनी मिलों से आपूर्ति में कमी के कारण चीनी के भाव में तेजी आयी है।
कारोबारियों ने बताया कि स्टॉक सीमा लागू होने के कारण वे एक माह के लिए 2000 क्विंटल से ज्यादा चीनी नहीं रख सकते हैं। इसलिए बाजार में आपूर्ति की चेन मुख्य रूप से मिलों पर निर्भर करती है। गौरतलब है कि अक्टूबर माह के लिए सरकार ने 20 लाख टन से अधिक चीनी का कोटा जारी किया है। जबकि सितंबर माह के लिए मात्र 16 लाख टन चीनी का कोटा जारी किया गया था।
कारोबारियों का कहना है कि स्टॉक सीमा के उल्लंघन पर सरकार उनके खिलाफ तो तुरंत कार्रवाई करती है लेकिन मिल मालिकों द्वारा चीनी की आपूर्ति में देरी करने पर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती। व्यापारी कहते हैं कि सितंबर माह के लिए जारी कोटे की आपूर्ति 10 अक्टूबर तक की गयी।
उनकी यह भी शिकायत है कि चीनी के वायदा कारोबार पर प्रतिबंध के बावजूद चीनी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। इससे उन्हें कारोबार में परेशानी हो रही है। अगस्त माह के आखिरी सप्ताह में चीनी की थोक कीमत 32 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर चली गयी थी। उसके 15-20 दिनों के बाद यह कीमत 28 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गयी।
ऐसे में वे अधिक कीमत पर खरीदारी कर उसे कम कीमत पर बेचने के लिए बाध्य होते हैं। चीनी कारोबारी राजेंद्र कुमार गर्ग कहते हैं कि अब अगले मंगलवार को चीनी के नए रुख का पता लगेगा। क्योंकि शुक्रवार से चीनी मिलें बंद हो रही है और सोमवार तक चीनी की कोई नयी आपूर्ति नहीं होगी।
महंगाई की मार
पिछले 2 दिनों में 2 रुपये प्रति किलो बढ़े दामकारोबारियों के मुताबिक मंडी में चीनी की कमी का असर कीमतों परकीमतों में उतार-चढ़ाव से कारोबारी परेशानचीनी मिलों से आपूर्ति में कमी की वजह से आई चीनी में तेजी (बीएस हिन्दी)

कोई टिप्पणी नहीं: