15 अक्तूबर 2009
क्रूड ऑयल में तेजी से विदेश में नेचुरल रबर छह फीसदी तेज
कच्चे तेल में तेजी आने और उत्पादन घटने से विश्व बाजार में नेचुरल रबर के भाव सुधरने लगे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में पिछले पंद्रह दिनों में 11.9 फीसदी की तेजी आकर भाव 75 डॉलर प्रति बैरल हो गए। इससे घरेलू बाजार में भी रबर के भाव बढ़े लेकिन बढ़त धीमी रही। कोट्टायम में पिछले एक महीने में नेचुरल रबर की कीमत करीब 5.9 फीसदी बढ़ चुकी है। प्रतिकूल मौसम से सितंबर महीने में भारत का नेचुरल रबर उत्पादन 9 फीसदी कम रहा। लेकिन उम्मीद है कि नवंबर से जनवरी के दौरान उत्पादन का दबाव रहेगा। कच्चे तेल में तेजी और विदेश में भाव बढ़ने से घरेलू बाजार में नेचुरल रबर की कीमतों में तेजी की ही संभावना है। कोच्चि स्थित मैसर्स हरि संस मलयालम लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज कपूर ने बताया कि कच्चे तेल के दाम बढ़ने और विदेशी बाजार में नेचुरल रबर की कीमतें तेज होने से भारत में इसकी तेजी को बल मिल रहा है। आगामी तीन महीने तक उत्पादक केंद्रों पर आवक का दबाव रहेगा।लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में भाव तेज होने से आयात नहीं हो पाएगा। लेकिन विदेशी बाजार में नेचुरल के भाव में 18-20 रुपये प्रति किलो की और तेजी आने पर भारत से निर्यात होने की संभावना है। दूसरी ओर रुपये के मुकाबले डॉलर में भी गिरावट आई है। सितंबर महीने में उत्पादन नौ फीसदी घटा है। चालू सीजन में कुल उत्पादन में करीब 12.3 फीसदी की कमी आने की संभावना है। ऐसे में कच्चे तेल में तेजी जारी रही तो विदेशी बाजार में नेचुरल रबर के भाव और बढ़ेंगे जिसका असर घरेलू बाजार में नेचुरल रबर की कीमतों पर पड़ेगा।रबर मर्चेट एसोसिएशन के सचिव अशोक खुराना ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले एक महीने में नेचुरल रबर की कीमतों में 5.7 फीसदी की तेजी आ चुकी है। सिंगापुर कमोडिटी एक्सचेंज (सीकॉम) में बुधवार को नेचुरल रबर के भाव 110-111 रुपये प्रति किलो (भारतीय मुद्रा में) हो गए। उधर कोट्टायम में इस दौरान रबर के भाव बढ़कर 102-107 रुपये प्रति किलो हो गए। रबर बोर्ड के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से सितंबर तक भारत में नेचुरल रबर का आयात बढ़कर 117,898 टन का हो चुका है जबकि पिछले साल की समान अवधि के 38,273 टन से काफी ज्यादा है। इस दौरान निर्यात घटकर मात्र 1352 टन रह गया जबकि पिछले साल अप्रैल से सितंबर तक 30,960 टन का निर्यात हुआ था।सितंबर महीने में देश में नेचुरल रबर का उत्पादन 73,000 टन का ही हुआ है जोकि पिछले साल के 80,000 टन से कम है। लेकिन आयात में बढ़ोतरी और निर्यात में कमी आने से कुल स्टॉक पिछले साल से ज्यादा है। बोर्ड के मुताबिक 30 सितंबर को नेचुरल रबर का कुल स्टॉक 203,000 टन का है जोकि पिछले साल के 128,000 टन से ज्यादा है। चालू सीजन में नेचुरल रबर का उत्पादन 3.74 लाख टन होने की संभावना है जबकि पिछले साल 3.96 लाख टन का हुआ था।rana@businessbhaskar.net
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें