कुल पेज दृश्य

02 अक्तूबर 2009

त्योहारी सीजन नजदीक आते ही बढ़ने लगी सोने की मांग

त्योहार नजदीक आने से सोने के गहनों की मांग बढ़ने लगे हैं। हालांकि भाव ऊंचे होने के कारण मांग पिछले साल के मुकाबले कम है। अक्टूबर-नवंबर में त्योहारी सीजन और ब्याह-शादियों के कारण गहनों की मांग आगे भी अच्छी रह सकती है। इसलिए सोने की कीमतों में आगामी दो महीने तक मजबूती कायम रहने की संभावना है।करोल बाग ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय खन्ना ने बताया कि त्योहारी सीजन में सोने के गहनों की मांग पहले की तुलना में बढ़ी है। हालांकि उन्होंने माना कि भाव ऊंचे होने के कारण मांग पिछले वर्षो के मुकाबले कम है। इस समय वे ग्राहक ज्वैलरी खरीदने में दिलचस्पी ले रहे हैं जो ऊंचे भाव के बावजूद खरीद का फैसला कर चुके हैं। अक्टूबर-नवंबर में त्योहार और ब्याह-शादियों का सीजन होने के कारण गहनों में मांग अच्छी रह सकती है। खन्ना के अनुसार भारत के साथ विश्व में भी आर्थिक मंदी का असर कम हो रहा है जो कि भविष्य के लिए अच्छा संकेत हैं। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बताया कि बुधवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमतों में 80 रुपये की तेजी आकर भाव 15,830 रुपये प्रति दस ग्राम हो गई। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को सोना 995 रुपये प्रति औंस पर खुला तथा निवेशकों की खरीद बढ़ने से पांच डॉलर की तेजी आकर 1000 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया। पिछले सप्ताह यूरोपियन सेंट्रल बैंक द्वारा 500 टन सोने की बिक्री की गई थी जिसके कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में करीब 2।5 फीसदी की गिरावट आई थी लेकिन इस दौरान घरेलू बाजार में इसकी कीमतें 1.7 फीसदी ही घटी थी। 17 सिंतबर को विदेशी बाजार में सोने के भाव 1020 डॉलर प्रति औंस थे। जबकि इस दौरान दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव बढ़कर 16,210 रुपये प्रति औंस हो गए थे। अंतरराष्ट्रीय बाजार के साथ घरेलू बाजार में भी अब फिर से भाव में बढ़त बननी शुरू हो गई है। गोयल ज्वैलर्स के डायेरक्टर वी. के. गोयल के बताया कि भारत में सोने के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार की तेजी-मंदी पर निर्भर करते हैं। घरेलू बाजार में ब्याह-शादियों में सोने के गहनों की खपत ज्यादा होती है। इसलिए अगले दो महीने तक सोने के भाव 16,000 रुपये प्रति दस ग्राम के आसपास ही बने रह सकते हैं।अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी का असर घरेलू बाजार पर भी देखा गया। दिल्ली सराफा बाजार में चांदी की कीमतों में 130 रुपये की तेजी आकर भाव 26,180 रुपये प्रति किलो हो गए। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के दाम 16.30 डॉलर प्रति औंस पर खुले तथा खरीद बढ़ने से 14.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखे गए। (बिज़नस भास्कर....र स रना)

कोई टिप्पणी नहीं: