कुल पेज दृश्य

07 अक्तूबर 2009

विदेशी तेजी और औद्योगिक मांग से चांदी सुधरने के आसार

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी और औद्योगिक मांग अच्छी रहने से घरेलू बाजार में चांदी की कीमतों में तेजी बनी हुई है। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के भाव बढ़कर 16.26 डॉलर प्रति औंस और दिल्ली सराफा बाजार में बढ़कर 26,150 रुपये और मुंबई में 26,405 रुपये प्रति किलो हो गए। डॉलर के भाव में गिरावट से चांदी की कीमतों में तेजी के ही आसार हैं।ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बताया कि चांदी की औद्योगिक मांग अच्छी बनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर कमजोर होने से चांदी और सोने की कीमतें बढ़ रही हैं। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के भाव 16.17 डॉलर प्रति औंस पर खुले तथा निवेशकों की खरीद बढ़ने से 16.26 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया। 17 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के दाम बढ़कर 17.40 डॉलर प्रति औंस हो गए थे लेकिन मुनाफावसूली आने से भाव में नरमी आ गई। पिछले एक महीने में विदेशी बाजार में चांदी के दाम करीब 10 फीसदी बढ़े हैं। पहली सितंबर को अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के दाम 14.75 डॉलर प्रति औंस थे। दिल्ली सराफा बाजार में चांदी की कीमतें एक अक्टूबर को 24,300 रुपये प्रति किलो थी। घरेलू बाजार में पिछले एक महीने में चांदी की कीमतों में 7.6 फीसदी का इजाफा हुआ है। करोल बाग ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय खन्ना ने बताया कि सोने के भाव ऊंचे होने के कारण ग्राहक चांदी के गहनों की खरीद ज्यादा कर रहे हैं। त्योहारी सीजन तो चल ही रहा है, साथ ही आगामी दिनों में ब्याह-शादियों का सीजन शुरू हो जाएगा। ऐसे में चांदी की कीमतों में तेजी का रुख कायम रहने की संभावना है।मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर नवंबर महीने के वायदा अनुबंध के भाव सोमवार को 26,086 रुपये प्रति किलो पर खुले तथा भाव बढ़कर 26,130 रुपये प्रति किलो हो गए थे। लेकिन बाद में मुनाफावसूली आने से 25,828 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करते देखी गई। आरआर इन्फॉरमेंशन एंड इन्वेंस्टमेंट रिसर्च प्राइवेट लिमिटेड के बुलियन विशेषज्ञ धनश्याम सुतार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी और घरेलू मांग अच्छी होने से चांदी की मौजूदा कीमतों में तेजी की संभावना है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को सोने के भाव बढ़कर 1005 डॉलर प्रति औंस हो गये। दिल्ली सराफा बाजार में इस दौरान के भाव 15,800 रुपये और मुंबई में 15,650 रुपये प्रति दस ग्राम रहे। (बिसनेस भास्कर...आर अस राणा)

कोई टिप्पणी नहीं: